BGMI के प्रसिद्ध कास्टर अंकित कुमार "AnkiiiBOT" पांडेय ने हाल ही में अपने चैनल पर लाइव स्ट्रीम की थी। इसी बीच Battlegrounds Mobile India की संभावित रिलीज डेट को लेरक भी संकेत दिए।
उन्होंने अनबैन को लेकर कहा,
"सभी तक की बात की जाए, तो सर्वर्स को सिंगापुर और भारत में शिफ्ट किया जा रहा है। ऐसे में अभी के लिए एंड्रॉइड और iOS पर गेम को साथ में रिलीज करने की प्लानिंग की गई है। हम थोड़े और समय तक इंतजार कर सकते हैं। दो-तीन दिनों तक और रुकें।"
इसी को लेकर AnkiiiBOT ने आगे बताया,
"मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूँ कि आपको 27 तारीख तक रुकना चाहिए। यह कोई लीक नहीं है। मैं यह खुलेआम बो रहा हूँ हमें 27 के बाद इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मैं यही बोलने वाला हूँ। अगर आप चाहते हैं, तो मैं लिखकर दे सकता हूँ।"
AnkiiiBOT असल में Krafton के आधिकारिक इवेंट्स में कास्टिंग करते हैं। ऐसे में जरूर ही उन्हें अंदर की चीज़ें पता होंगी। इसके चांस बहुत ज्यादा हैं।
AnkiiiBOT ने बताया कि BGMI LAN इवेंट्स की भी वापसी हो सकती है
इस प्रसिद्ध कास्टर ने बताया कि लोगों को एक बार में सभी अच्छी खबरें मिलेंगी। उन्होंने कहा,
"मैं सिर्फ यही बोल रहा हूँ कि यह एक संकेत है, कोई लीक नहीं। यह वो समय होगा, जब तक अच्छी खबरें आने लग जाएंगी और कई सारी अच्छी खबरें एक समय पर आएंगी। आप इतनी चीज़ें एक बार में सुनकर हैंडल नहीं कर पाएंगे।"
उन्होंने कहा कि LAN इवेंट्स की भी शुरू हो सकती है, क्योंकि BGMI ईस्पोर्ट्स का अहम किरदार है।
उन्होंने कहा,
मेरा 110% ऐसा ही माना है कि इसी समय लोगों के लिए एक LAN इवेंट भी आयोजित होगा।"
BGMI की वापसी असल में तीन महीनों के ट्रायल पीरियड के लिए होगी लेकिन गेम के लिए हाइप काफी तगड़ी है।
Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation