Revenant Esports ने हाल ही मे अपनी BGMI स्क्वाड में दो नए प्लेयर्स का स्वागत किया है । आपको बता दें कि उन्होंने Fierce और Apollo को साथ जोड़ा है। बैन हटने से पहले इस कंपनी ने Sensei और MJ को 19 अप्रैल 2023 को साइन किया था। इसके बाद से। अब यह चार लोगों की टीम Skyesports Champions Series में हिस्सा ले रही हैं। इसकी शुरू दो दिन पहले 9 जून को हो गई है और यह ईवेंट 18 जून तक चलने वाला है।
चारों ही प्लेयर्स ने BGMI सीन में काफी ज्यादा नाम कमाया है और उन्हें बहुत अनुभव है। वो कई सारे ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट खेल सकते हैं।
Revenant Esports की BGMI लाइनअप का हुआ खुलासा
यह रही इस टीम की मौजूदा लाइनअप:
- दीपक “Sensei” नेगी
- मार्कशीट “MJ” महाजन
- रितेश "Fierce" नवन्दर
- निशांत "Apollo”
इस ऐलान के बारे में काफी समय से संकेत मिल रहे थे क्योंकि यह चारों ही प्लेयर्स साथ में खेल रहे थे। Apollo और Fierce इसी टीम के लिए खेल रहे थे लेकिन अब जाकर आधिकारिक तौर पर इस बारे में जनकैर मिली है। Apollo इसके पहले Nigma Galaxy टेयमन का हिस्सा रहे थे और दूसरी ओर Fierce असल में Team XO के लिए खेलते हुए नज़र आते थे। इसी टीम में Sensei मौजूद हैं।
Team XO का प्रदर्शन BGMI में तगड़ा रहा है। ऐसे में अब उनके लिए अपने दो अहम प्लेयर्स को खोना निराशाजनक चीज है। आपको बता दें कि इस टीम के दो अन्य प्लेयर्स Punk और Immortal भी नई टीम का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने Velocity Gaming में कदम रखा है।
Sensei और MJ साइन करने के बाद सभी की उम्मीदें अब Revenant से बढ़ गई है । वो S8ul और GodLike जैसी बड़ी टीमों को टक्कर देना चाहेंगे। Sensei जरूर ही इस नई टीम को लीड करने वाले हैं। उनका BGMI Rising टूर्नामेंट में आठवें स्थान पर मौजूद था। Revenant इस समय Frenzy को साइन करने के बारे में भी सोच रहे हैं।