Scout ने अपने टूर्नामेंट से जुड़ा हुआ बड़ा ऐलान किया, नए प्लेयर्स को मौका देने के लिए लिया फैसला

Scout ने बड़ा ऐलान किया  (Image via Instagram/scoutop)
Scout ने बड़ा ऐलान किया (Image via Instagram/scoutop)

BGMI सुपरस्टार तन्मय "Scout" सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि वो Scout Invitational टूर्नामेंट को लेकर आ रहे हैं।

Scout ने कहा,

"सभी सेमी-प्रो प्लेयर्स तैयार हो जाएं। मेरे कहने का मतलब है कि नए खिलाड़ी तैयार हो जाएं। मैं अंडरडॉग्स बोलना पसंद नहीं करता। इसी वजह से सभी सेमी-प्रो प्लेयर्स अपनी टीम को तैयार करें क्योंकि Scout Invitational की वापसी हो रही है। बाद में मैं इस बारे में ज्यादा जानकारी भी दूंगा कि यह इवेंट कब, कहां और कैसे होने वाला है। ईमानदारी से बताऊँ, तो इस बार Scout Invitational काफी मजेदार रहने वाला है। किसे पता है, शायद कई सारे नए प्लेयर्स को यहां से ईस्पोर्ट्स में सफर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसी वजह से नजरें गड़ाए रखें।"

Scout ने हमेशा से बताया है कि उन्हें खुद के टूर्नामेंट्स कराने मे मजा आता है। यह टूर्नामेंट काफी ज्यादा शानदार साबित हो सकता है।


Scout ने आधिकारिक BGMI ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट की एंट्री को लेकर दिया बयान

Scout ने अपने टूर्नामेंट के अलावा एक ऑफिशियल BGMI ईवेंट के आने के संकेत भी दिए।

youtube-cover

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा,

"मुझे आज स्ट्रीम करनी थी लेकिन मैं इसे मिस कर गया क्योंकि समय में टकराव हो गया। दरअसल, अभी ईस्पोर्ट्स के स्क्रीम्स चल रहे हैं। यह चीज टी है कि चल रहे स्क्रीम्स को मिस नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए बड़ी चीज है। Skyesports आने वाला है और भारत का एक और आधिकारिक टूर्नामेंट शायद आएगा। मुझे इस चीज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं सिर्फ यह कह सकता हूँ कि एक आधिकारिक टूर्नामेंट आ रहा है। इसी वजह से इन दोनों बड़े टूर्नामेंट्स के लिए काफी ज्यादा तैयारी चल रही है। मुझे अपने शेड्यूल को उस हिसाब से फिक्स करना पड़ेगा।"

देखना होगा कि Scout का बड़ा टूर्नामेंट जीतने का सपना पूरा होता है, या नहीं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications