"यह टूर्नामेंट सभी के लिए खुला है"- Scout ने अपने खुद के BGMI टूर्नामेंट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Scout ने बताया (Image via Instagram/scoutop)
Scout ने बताया (Image via Instagram/scoutop)

BGMI ईस्पोर्ट्स प्लेयर और स्ट्रीमर तन्मय "Scout" सिंह ने थोड़े समय पहले लाइव स्ट्रीम की थी। इसी बीच उन्होंने अपने आने वाले टूर्नामेंट को लेकर जानकारी दी है और बताया है कि एक हजार से ज्यादा टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी क्लियर किया कि सभी के लिए यह टूर्नामेंट खुला हुआ है। उन्होंने रजिस्ट्रेशन का जल्द ही ऐलान करने के बारे में कहा है और बताया है कि कोई बड़ी टीम इस टूर्नामेंट को मैनेज करेंगी।

youtube-cover

Scout ने अपने इस टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए यह कहा,

"Scout Invitational शुरू होने वाला है। हमारे पास एक महीने का लंबा क्वालिफिकेशन है और फिर फाइनल एक हफ्ते में होगा। मैं आपको क्वालिफिकेशन की और डिटेल्स जल्द ही दूंगा। यह टूर्नामेंट सभी के लिए खुला रहेगा। 1500-2000 टीमें इसके लिए रजिस्टर करेंगी।"

उन्होंने आगे कहा,

"यह सभी के लिए ओपन रहेगा और ग्राउंड स्टेज के टूर्नामेंट ऑफलाइन देखने को मिलेंगे। सारी जानकारी Discord पर दी जाएगी। ज्यादातर इस टूर्नामेंट को Upthurst या Villager मैनेज करते हुए नज़र आएगी।"

Scout ने BGMI में टियर 1 टीमों के Scout Invitational टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के तरीके के बारे में बताया

Scout ने बताया है कि टूर्नामेंट सभी के लिए खुला रहेगा लेकिन इन्वाइट की गई टीमें प्रदर्शन पर निर्भर करेंगी। उन्होंने कहा,

"इसमें 16 टीमों को इन्वाइट किया जाएगा और यह टीमें आने वाले Skyesports टूर्नामेंट पर निर्भर रहेगी। इसी वजह से जो टीमें Skyesports Grand Finals में फिनिश करेंगी, उन्हें सीधा मौका मिलेगा। अगर हम (Team X Spark) टॉप 16 के लिए Skyesports में क्वालीफाई नहीं कर पाए, तो फिर हम ओपन क्वालीफायर से आने की कोशिश करेंगी। मुझे लगता है कि यह फेयर भी रहेगा।"

अभी इनामी राशि और फॉर्मेट को लेकर जानकारी नहीं दी गई है। देखना होगा कि इसे लेकर वो कब जानकारी देते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment