Skyesports असल में काफी प्रसिद्ध टूर्नामेंट आयोजन हैं और वो नया Battlegrounds Mobile India लेकर आए हैं। इस इवेंट का नाम Skyesports Champions Series (SCS) BGMI 2023 है। यह गेम के फिर से रिलीज होने के बाद पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा। आपको बता दें कि 36 टीमें पूरे देश से इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और जबरदस्त प्रतियोगिता देखने को मिलेगी। इसकी इनामी राशि ₹25,00,000 है।
दो हफ्ते तक यह इवेंट चलेगा और इसमें तीन स्टेज रहेंगी; क्वालीफायर्स, सेमीफाइनल्स और ग्रैंड फाइनल। दो दिन तक, यानी 7 और 8 जून को 18 इन्वाइट की गई टीमों के बीच मुकाबले होंगे और इसमें से टॉप 6 टीमें सेमीफाइनल्स में जगह बनाएंगी। 9 से 13 जून तक क्वालीफायर्स की टॉप 6 टेयमें और 18 अन्य इन्वाइट की गई टीमों के बीच मुकाबला होगा। यह 24 स्क्वाड तीन ग्रुप में डिवाइड होंगी और 16 टेयमें आगे बढ़ेगी। Grand Finale का आयोजन 14 से 18 जून तक होगा।
आपको बता दें कि अभी तक आयोजकों ने 36 इन्वाइट की गई टीमों के नाम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि Team Soul, GodLike, Revenant, Gods Reign, 7SEA, Marcos, Team Tamilas, Blind Esports, Reckoning और अन्य टॉप टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता को Skyesports Championship 5.0 फाइनल में सीधा जगह मिलेगी।
Skyesports के यूट्यूब चैनल पर रोज दोपहर एक बजे से इवेंट शुरू हो जाएगा और हर दिन कुल 6 मैच देखने को मिलेंगे। अभी शेड्यूल का ऐलान होना बाकी है। BGMI के 28 जून 2022 को बैन होने के पहले Skyesports ने कई टूर्नामेंट्स का आयोजन किया था, जिसमें Grand Slam, Pro League और अन्य टूर्नामेंट्स शामिल थे।
BGMI Rising टूर्नामेंट चल रहा है और इसे आधिकारिक तौर पर Krafton आयोजित कर रहा है । इसमें कुल 256 स्ट्रीमर्स और प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं।