Skyesports Champions Series BGMI के फाइनल्स की शुरुआत देखने को मिल गई है। आपको बता दें कि पहले दिन की समाप्ति पर Blind Esports टॉप पर हैं। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और वो 66 अंकों के साथ दो जीत दर्ज करने में सफल रहे। Team Gladiators ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वो 63 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
एक भी चिकन डिनर हासिल नहीं करने के बावजूद Soul Esports तीसरे स्थान पर रही जहां उनके 44 अंक थे। दूसरी ओर Orangutan ने सेमीफाइनल्स में अच्छा प्र्दर्ष्ण किया था लेकिन यहां उनकी शुरुआत खराब रही। वो 12स्थान पर हैं। GodLike Esports की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही है और वो 15वें नंबर पर हैं।
Skyesports Champions Series BGMI फाइनल्स के पहले दिन पर एक नज़र
Velocity Gaming ने फाइनल्स की शुरुआत अच्छी तरह से की और उन्होंने 16 किल्स के साथ चिकन डिनर हासिल किया। YuvaOp के नेतृत्व में Reckoning Esports ने दूसरा स्थान हासिल किया और। BLIND ने दूसरे और तीसरे मैच में चिकन डिनर हासिल किया। आपको बता दें कि दूसरे मैच में उन्होंने कुल 7 किल्स किए थे और तीसरे में वो 13 किल्स करने में सफल रहे थे।
इन दोनों ही मैचों में Team Gladiators दूसरे स्थान पर रहा। Team Gladiators ने चौथे मैच में 13 किल्स के साथ जीत दर्ज की। Soul ने अच्छा प्र्दर्ष्ण किया और वो दूसरे स्थानन पर रहे।
7Sea ने पांचवें मैच में काफी बेहतरीन परदर्शन किया और उन्हें इस मुकाबले में 11 एलिमिनेशन के साथ जीत भी मिली। OR Esports ने आखिरी दिन का अंत अच्छी तरह से किया और एक बड़ी जीत अपने नाम की। अभी इवेंट 4 दिन और हैं और ऐसे में देखना होगा कि बाकी दिनों पर क्या देखने को मिलता है।