Skyesports Champions Series BGMI फाइनल्स Day 2: अंक तालिका और टीमों के प्रदर्शन पर एक नज़र

Skyesports Champions Series Finals (Image via Skyesports)
Skyesports Champions Series Finals (Image via Skyesports)

Skyesports Champions Series BGMI के फाइनल्स में Blind Esports ने पहले दिन के बाद अब दूसरे दिन भी अपनी पोजीशन को कायम रखा है। वो अभी भी पहले स्थान पर बने हुए हैं। आपको बता दें कि Blind के कुल 128 पॉइंट्स हैं और वो 79 किल्स कर चुके हैं। Team VST ने भी बेहतर प्रदर्शन किया और वो दूसरे स्थान पर 89 अंकों के साथ मौजूद हैं।

फैंस की पसंदीदा Team Soul तीसरे स्थान पर मौजूद है और उनके पास इस समय 88 अंक हैं। Team Gladiator चौथे स्थान पर मौजूद हैं। दूसरी बड़ी बात यह है कि GodLike ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है और वो 10वें स्थान पर आ गए हैं।

Skyesports Champions Series BGMI फाइनल्स के दूसरे दिन पर एक नज़र

अंक तालिका पर एक नज़र (Image via Skyesports)
अंक तालिका पर एक नज़र (Image via Skyesports)

पहले दिन Soul Akshat ने तगड़ा प्रदर्शन किया। उन्होंने Insane और Blind की फाइट का फायदा उठाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने मैच में कुल 11 किल्स किए। दूसरे मैच में VST का पलड़ा भारी रहा और वो कुल 9 किल्स करने में सफल हुए। तीसरे मुकाबले में 7Sea Esports ने तगड़ा प्रदर्शन किया और कुल 20 किल्स निकालकर जीत दर्ज की। देखा जाए तो उनके लिए यह बहुत बड़ी जीत थी। चौथे गेम में Revenant को जीत मिली और उन्होंने यहां कुल 11 किल्स किए हैं।

इस तरह का प्रदर्शन टेयमॉन का रहा है (Image via Skyesports)
इस तरह का प्रदर्शन टेयमॉन का रहा है (Image via Skyesports)

Orangutan सेमीफाइनल्स में टॉप पर थे और आखिर उन्हें फाइनल्स के दूसरे दिन चिकन डिनर मिला। उन्होंने पांचवें मैच में जीत दर्ज की और इस दौरान उन्होंने कुल 8 किल्स किए थे। BGMI फाइनल्स के दूसरे दिन के आखिरी मुकाबले में OR Esports ने 9 किल्स के साथ एक बड़ी जीत दर्ज की। देखा जाए तो दूसरे दिन पॉइंट्स टेबल में काफी उथल-पुथल हुई है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment