Skyesports Champions Series BGMI का सेमीफाइनल खत्म हो गया है। आपको बता दें कि 16 टीमें अब फाइनल्स में जगह बना चुकी हियँ और इस प्रतियोगिता की इनामी राशि ₹25,00,000 है। सेमीफाइनल्स में 6 क्वालीफाई की जगह टीमें और 18 इन्वाइट की गई, कुल 24 टीमों के बीच प्रतियोगिता हुई थी।
24 टीमों को 3 ग्रुप्स में डिवाइड किया गया और हर दिन 6 मुकाबले देखने को मिले। सभी टेयमॉन ने सेमीफाइनल मे कुल 20 मैचों में हिस्सा लिया था। आज यानी 14 तारीख से फाइनल्स शुरू हो गए हैं और 5 दिनों तक इवेंट चलने वाला है।
Skyesports Champions Series BGMI के सेमीफाइनल्स मे एक नज़र
Orangutan Esports ने सेमीफाइनल्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया । उन्होंने कुल 126 किल्स किए और 186 अंक प्राप्त किए। Blind Esports ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 157 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और काफी समय तक दबदबा बनाया। Obey Esports ने 154 अंक हासिल करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए फैंस को चौंकाया।
Insane Esports ने चौथा स्थान हासिल किया और इस दौरान वो 145 अंक हासिल कर चुके हैं। Medal Esports ने छठा स्थान हासिल किया किया और 127 पॉइंट्स हासिल किए।
आपको बता दें कि Soul और Godlike अंतिम स्थानों पर होने के बावजूद अगले स्टेज के लिए क्वालिफ़ाई कर चुके हैं। God's Reign ने भी BGMI फाइनल्स में जगह पक्की कर ली है। हालांकि, Team XSpark, Global Esports और Team 8 Bit के हाथों निराशा लगी क्योंकि वो अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।
सेमीफाइनल्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन किसने किया
आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में Orangutan प्लेयर्स के तीन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा किल्स करने वाले 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बनाई। BGMI pro Drigger असल में 38 किल्स करने में सफल हुए और दूसरे स्थान पर WizzGod थे, जिन्होंने 36 किल्स किए थे।