Skyesports Champions Series BGMI के सेमीफाइनल्स का अंत देखने को मिल गया है। इसमें बॉटम 8 टीमों का नाम सामने आ गया है। आपको बता दें कि Team XSpark और Global Esports भी प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। सेमीफाइनल के फेज में 24 टीमें थी और 16 टीमों को आगे जाने का मौका मिला। आपको बता दें कि फाइनल्स आज से शुरू हो गए हैं और यह 18 जून तक चलेंगे।
Team X Spark ने 18वां स्थान हासिल किया और इस दौरान उनके 94 पॉइंट्स थे। वो सिर्फ 11 अंकों से पीछे रह गए। Global Esports ने 22वां स्थान हासिल किया है और इस दौरान उनके सिर्फ 69 अंक ही थे। आपको बता दें कि दोनों टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक साबित हुआ।
Skyesports Champions Series BGMI के फाइनल्स में जगह बनाने में असफल टीमों की लिस्ट
आपको बता दें कि कुल 8 टीमें बाहर हो गई हैं और Skyesports Champions Series के टूर्नामेंट से उनका सफर खत्म हो गया है:
- Verity Esports
- TeamXSpark
- Autobotz Esports
- Team Tamilas
- Inside Out
- Global Esports
- Team Enigma Forever
- 8Bit
Team XSpark में Scout, Aditya, Pukar, और Sarang मौजूद हैं। पहले दिन टीम ने शुरुआत धीमे अंदाज में की थी लेकिन फिर वो टॉप 16 टीमों में पहुंच गए थे। दूसरे दिन प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वो सिर्फ 12 अंक ही हासिल कर पाए और तीसरे दिन उन्होंने 24 पॉइंट्स प्राप्त किए।
आपको बता दें कि आखिरी दो दिनों में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली और इसी वजह से वो प्रतियोगिता से पूरी तरह से बाहर हो गए।
Global Esports में थोड़े समय पहले ही BGMI प्लेयर Mavi ने एंटीर की और उनके साथ तीन अन्य प्लेयर्स शामिल हैं। हालांकि, उनका प्रदर्शन सेमीफाइनल्स में निराशजनक रहा और वो लगातार नीचे बने रहे। देखा जाए तो नई टीम में रहते हुए उन्हें जरूर तालमेल बनाने में दिक्कत आ रही है और थोड़े समय में उनके प्रदर्शन में जरूर सुधार हो सकता है।