BGMI के Rising Launch Party 2023 इवेंट के लिए Snax ने किया टीम का ऐलान, जानिए किनके साथ लेंगे प्रतियोगिता में हिस्सा?

BGMI स्ट्रीमर ने अपनी टीम का खुलासा किया (Image via Sportskeeda)
BGMI स्ट्रीमर ने अपनी टीम का खुलासा किया (Image via Sportskeeda)

BGMI स्ट्रीमर और प्रो प्लेयर राज "Snax" वर्मा ने हाल ही में यूट्यूब चैनल द्वारा अगले टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान किया। यह छोटा टूर्नामेंट 1 से 4 जून के बीच देखने को मिलेगा।

youtube-cover

Snax ने कहा,

"मैं, Soul Neyo, 8bit Beast और Team IND Slayer नज़र आएंगे। मैं दो नए प्लेयर्स को लिया है, जो खुद में बहुत खतरनाक हैं। Beast खतरनाक अंदाज में खेलते हैं और हमारे Soul Neyoo में जबरदस्त हैं। हमने दो अनुभवी प्लेयर्स भी लिए हैं। Slayer IGL का किरदार निभाएंगे और मैं उनके नेतृत्व में खेलूंगा।"

Snax का मानना है कि BGMI Rising Launch Party इवेंट अच्छा रहेगा

Snax ने बताया कि वो Team IND के प्लेयर्स के साथ खेलना चाहते थे लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा,

"असल में मैं TeamIND के साथ खेलना चाहता था। हालांकि, अगर प्लेयर्स उपलब्ध नहीं हो, तो उसमें मैं क्या कर सकता हूँ? Daljit अपनी खुद की टीम के साथ खेल रहे हैं, जिसमें Owais हैं। Kratos असल में New State खेल रहे हैं और सिर्फ Slayer ही उपलब्ध थे। इसी वजह से मैंने उन्हें Beast और Neyo के साथ शामिल किया।"

Snax ने यह भी बताया कि वो BGMI खेलने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,

"यह मजेदार रहने वाला है। उम्मीद है कि हम क्वालीफाई कर लेंगे। मैं काफी लंबे समय बाद इस गेम को खेलने वाला हूँ। Slayer ने बैन के बीच थोड़े समय तक इसे खेला था। हालांकि, हमारे अन्य दो प्लेयर्स Beast और Neyo ने बैन के बीच भी लगातार अभ्यास किया है।"

BGMI Rising Launch Party में ग्रुप Group D में मौजूद टीमें

64 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हैं और इन्हें 16-16 के ग्रुप में डिवाइड किया गया है। Snax की टीम असल में Group D में शामिल हैं।

नीचे Snax के अलावा अन्य 15 टीमों के नाम मौजूद हैं:

  1. टीम Dynamo
  2. टीम Mavi
  3. टीम Engineer The Gamer
  4. टीम Shreeman legend
  5. टीम Kronten
  6. टीम Rebel
  7. टीम Mayur Gaming
  8. टीम Omega
  9. टीम Spartan Shubh
  10. टीम BandookBaaz
  11. टीम Manty OP
  12. टीम Crow
  13. टीम Kanary
  14. टीम GameXpro
  15. टीम Punkk

Snax को उम्मीद है कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और फाइनल्स में जगह बनाएगी।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment