Upthrust BGMI Ranbhoomi सीजन 2 सेमीफाइनल्स, पहला दिन: अंक तालिका, टॉप टीमें और नतीजे

BGMI  (Image via Upthrust Esports)
BGMI (Image via Upthrust Esports)

Upthrust BGMI Ranbhoomi सीजन 2 के सेमीफाइनल्स की शुरुआत देखने को मिल गई है Nodwin Champions Cup के विजेता Gladiators Esports ने अपनी बेहतरीन स्किल्स का प्रदर्शन पहले दिन पर किया। उन्होंने दिन के अंत के साथ 49 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।

दूसरा स्थान पर Team Insane रही, जिन्होंने 37 पॉइंट्स प्राप्त किए। Gujarat Tigers तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने कुल 36 अंक प्राप्त किए।


BGMI Ranbhoomi सीजन 2 सेमीफाइनल्स: पहले दिन का नतीजा

पहला मैच - Erangel ग्रुप A vs B

दिन के पहले मैच में Gujarat Tigers ने 8 किल्स के साथ जीत दर्ज की। Team SouL मैच से बहुत जल्दी एलिमिनेट हो गई थी। इसके बावजूद उनके प्लेयर Omega ने 4 किल्स हासिल किए।

8 टीमें (Image via Upthrust Esports)
8 टीमें (Image via Upthrust Esports)

दूसरा मैच - Miramar ग्रुप A vs C

दूसरे मैच के अंत में Medal Esports और Team Insane ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, Medal Esports को बड़ी जीत मिली। वो इसी बीच कुल 8 एलिमिनेशन करने में सफल हुए।


तीसरा मैच - Erangel ग्रुप B vs C

GodLike Esports ने दिन के तीसरे मैच में जीत दर्ज की। उन्होंने मैच के दौरान कुल 13 किल्स किए और BGMI दिग्गज Jonathan ने 5 अहम किल्स निकाले। Team Insane ने दूसरा और and Gladiator ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Team SouL 16वे स्थान पर है (Image via Upthrust Esports)
Team SouL 16वे स्थान पर है (Image via Upthrust Esports)

मैच 4 - Miramar ग्रुप A vs B

Entity Gaming ने चौथे मैच में चिकन डिनर निकाला। हालांकि, वो सिर्फ 3 किल्स करने में सफल रहे। मैच में Aladinn ने सबसे ज्यादा 12 किल्स किए।


मैच 5 - Erangel ग्रुप A vs C

Genesis Esports ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांचवें मैच में 10 किल्स के साथ जीत हासिल की। साथ ही Gods Reign ने अपने आक्रमक प्रदर्शन द्वारा मुख्य रूप से प्रभावित किया।


मैच 6 - Erangel ग्रुप B vs C

Gladiators Esports ने दिन के आखिरी मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की और यहां BGMI स्टार DeltaPG को MVP का खिताब मिला। Team Tamilas और OR Esports ने भी इस मैच में प्रभावित किया।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications