Villager BGMI Pro Invitational सीजन 2, फाइनल्स: टीमें, शेड्यूल, इनामी राशि और अन्य जानकारी

BGMI Pro Invitational सीजन फाइनल्स (Image via Villager Esports)
BGMI Pro Invitational सीजन फाइनल्स (Image via Villager Esports)

Villager BGMI Pro Invitational सीजन 2 के फाइनल्स की शुरुआत आज से देखने को मिल गई है। आपको बता दें कि तीन दिन तक फाइनल्स चलेंगे। 11 जुलाई 2023 यानी आज से शुरू हुए इस राउंड का अंत 13 जुलाई 2023 को देखने को मिलेगा। इसमें कुल इनामी राशि 22 लाख रूपये है। 9 जुलाई को लीग स्टेज का अंत हो गया और 16 टॉप टीमों को फाइनल्स में जगह मिली।

तीन दिनों तक हर दिन 6 मैच देखने को मिलेंगे। इसमें प्लेयर्स पहा स्थान हासिल करके ट्रॉफी और 10 लाख रूपये जीतना चाहेंगे। GodLike और Velocity Gaming जैसी टॉप टीमें फाइनल्स में जगह बनाने में सफल रहीं। इस आर्टिकल में हम टीमों और अन्य चीज़ों पर नज़र डालेंगे।


Villager BGMI Pro Invitational सीजन 2 के फाइनल्स पर एक नज़र

नीचे आपको Villager BGMI Pro Invitational सीजन 2 के फाइनल्स में हिस्सा लेने वाली टीमों की लिस्ट मिल जाएगी:

  1. Team SouL
  2. Blind Esports
  3. Team XSpark
  4. Medal Esports
  5. Esportswala
  6. Numen Gaming
  7. Team WSB
  8. Orangutan
  9. Autobotz
  10. Gladiators Esports
  11. 8Bit
  12. Revenant
  13. Gods Reign
  14. Aladin
  15. Chemin Esports
  16. Entity Gaming

Team SouL ने लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया था। उनकी टीम के Goblin और Neyoo ने मुख्य रूप से सभी का ध्यान खींचा।

Blind Esports का प्रदर्शन भी अच्छा था और वो लीग स्टेज में दूसरे स्थान पर रहे। साथ ही Team XSpark ने तीसरे स्थान हासिल किया और फाइनल्स में जगह पक्की की। Medal और Esportswala ने क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान दर्ज किया।

Numen Gaming ने लीग स्टेज द्वारा छठा पायदान हासिल किया। Orangutan Gaming ने भी पहले के प्रदर्शन में सुधार करते हुए आठवां स्थान दर्ज किया। Gladiators Esports, जिन्होंने हाल ही में Nodwin BGMI Champions Cup जीता था, उनका प्रदर्शन जरूर थोड़ा साधारण रहा था। Revenant और Gods Reign के लिए लीग स्टेज उतना बेहतर नहीं रहा लेकिन वो फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications