Villager BGMI Pro Invitational सीजन 2: इन्वाइट की गई टीमें, फॉर्मेट, तारीख, इनामी राशि और अन्य जानकारी

BGMI Pro Invitational सीजन 2 (Image via Villager Esports)
BGMI Pro Invitational सीजन 2 (Image via Villager Esports)

Villager BGMI Pro Invitational सीजन 2 टूर्नामेंट को लेकर ऐलान देखने को मिल गया है। इस प्रतियोगिता में कुल इनामी राशि ₹22,00,000 है और इसकी शुरुआत कल, यानी 4 जुलाई 2023 से होने वाली है। असल में यह Pro Invitational का दूसरा सीजन है और 9 दिनों तक प्रतियोगिता चलने वाली है।

24 इन्वाइट की गई टीमों के बीच क्वालीफायर देखने को मिल रहे हैं और इसमें से 8 को मुख्य ईवेंट में जगह मिलने वाली है। आपको बता दें कि लीग स्टेज में 16 इन्वाइट की गई टेयमें और 8 क्वालीफाई की गई टीमें शामिल हैं। आपको बता दें कि मुख्य इवेंट की शुरुआत कल होगी और यह पहला राउंड 9 जुलाई तक चलेगा।

ग्रैंड फाइनल्स का आयोजन असल में तीन दिनों तक देखने को मिलेगा। इस राउंड के मैच 11 जुलाई से 13 जुलाई तक होंगे। इसमें टॉप 16 टीमें इनामी राशि के लिए लड़ने वाली हैं। इसकी लाइव स्ट्रीम का आयोजन Villager Esports यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा, जिसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी।


BGMI Pro Invitational सीजन 2 में हिस्सा लेने वाली टीमों की लिस्ट

नीचे दी गई टीमें क्वालीफायर्स में आमने-सामने आने वाली वाली हैं:

  1. Revenge Esports
  2. Chemin Esports
  3. Rivalry
  4. GodLike Girls
  5. AutoBotz
  6. Reckoning Esports
  7. Enigma Forever
  8. True Rippers
  9. TWOB
  10. Team Insane
  11. Team Mayhem
  12. Gujrat Tigers
  13. Team Tamilas
  14. Team Celtz
  15. Team Psyche
  16. Medal Esports
  17. Big Brother Esports
  18. Team 8Bit
  19. FS Esports
  20. One Blade
  21. Team Mayavi
  22. Team Veterans
  23. EsportsWala
  24. Genesis Esports

लीग स्टेज के लिए इन्वाइट की गई टीम

  1. Team Soul
  2. GodLike Esports
  3. Team XSpark
  4. Orangutan
  5. Blind
  6. Team Aladin
  7. Entity Gaming
  8. Gladiators Esports
  9. WSB Esports
  10. Revenant Esports
  11. Velocity Gaming
  12. Numen
  13. Global Esports
  14. OR Esports
  15. Gods Reign
  16. Hyderabad Hydras

आपको बता दें कि Pro Invitational के पहले सीजन का आयोजन 2021 मे किया गया था। यह टूर्नामेंट काफी ज्यादा तगड़ा साबित हुआ और इसमें 7Sea Esports टीम ने जीत दर्ज की थी।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now