मुक्केबाजी : विश्व चैम्पियनशिप में सोनिया को रजत पदक

IANS

सोनिया को विश्व की नंबर एक महिला मुक्केबाज के साथ कड़े मुकाबले में 1-2 से हार सहनी पड़ी। हरियाणा की सोनिया ने पहले दौर में अच्छी शुरुआत की और शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इटली की खिलाड़ी ने पहले दौर में हार के बाद भी संयम से काम लिया और अगले दौरों में भारतीय खिलाड़ी पर आक्रमण करना जारी रखा। सोनिया के लिए मेसिआनो के आक्रमण का सामना करना मुश्किल हो रहा था। वह काफी करीब से सोनिया पर आक्रमण कर रही थीं जिसके कारण भारतीय खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे। इससे पहले सोनिया ने गुरुवार को सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की एजान खोजाबेकोवा को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। सोनिया जिस वर्ग में खेलती हैं वह ओलम्पिक का हिस्सा नहीं है। ओलम्पिक में सिर्फ 51 किलोग्राम, 60 किलोग्राम और 75 किलोग्राम वर्ग में ही मुकाबले खेले जाते हैं। इस चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों में सोनिया का सफर ही सफल रहा है। उनके अलावा बाकी कोई और खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सकी। इससे पहले, इस चैम्पियनशिप में भारत की एम.सी मैरीकॉम, एल.सरिता देवी और पूजा रानी ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थीं। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now