Commonwealth Games 2022 में भारत की नीतू घंघस ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप की दो बार की गोल्ड मेडलिस्ट नीतू ने महिला लाइट फ्लाईवेट (48kg वर्ग) के फाइनल में इंग्लैंड की डेमी रेज़तान को 5-0 से हराकर स्वर्ण पर कब्ज़ा किया।
क्वार्टरफाइनल में नॉर्दर्न आयरलैंड की निकोल क्लाइड के खिलाफ नीतू को वॉकओवर मिला था और सेमीफाइनल में उन्होंने कनाडा की प्रियंका ढिल्लन को बुरी तरह हराकर (रेफरी ने मैच रोका था) फाइनल में प्रवेश किया था।
कॉमनवेल्थ गेम्स में यह भारत का बॉक्सिंग में 9वां स्वर्ण पदक है, वहीं कुल पदकों की संख्या 41 हो गई है।
Edited by Prashant