बाकू, 25 जून (आईएएनएस)। लेशराम देवेंद्रो सिंह का आगामी रियो ओलम्पिक में शामिल होने का सपना टूट गया। वर्ल्ड क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में यहां शुक्रवार को 'लाइट फ्लाइवेट (49 किलोग्राम)' वर्ग के सेमीफाइनल में मात खाने के बाद देवेंद्रो की एकमात्र उम्मीद भी खत्म हो गई। स्पेन के कारमोना हेरेदिया सेमुएल से हार का सामना करने से पहले देवेंद्रो अब तक खेले गए मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन करते आए थे। वह मनोज कुमार (64 किलोग्राम) और विकास कृष्ण यादव (75 किलोग्राम) के बाद इस प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं। इसके साथ ही 'लाइट हैवीवेट (81 किलोग्राम)' वर्ग में भारत के मुक्केबाज सुमित सांगवान को भी हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण वह भी ओलम्पिक टिकट हासिल करने से चूक गए। --आईएएनएस