अली पर मसौदा चोरी के आरोप में $10,000 का जुर्माना और पांच साल की सजा सुनाई गयी थी। न्यूयॉर्क बॉक्सिंग एसोसिएशन ने उनका लाइसेंस रद्द कर दिया और कहा गया की ये खेल के लिए सही है। 1970 में न्यूयॉर्क स्टेट सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें उनका लाइसेंस वापस करने और वापस रिंग में मुकबला करने देने क आदेश दिया। इसके बाद 1970 में अली रिंग में उतरे और जैरी कुआरी को नोकआउट किया। उसी साल US सुप्रीम कोर्ट ने अली पर लगे आरोप खारिज किये।
Edited by Staff Editor