लोकप्रिय होने के पहले ही अली ने मैच के नतीजे की भविष्यवाणी कर दी। उन्होंने अपनी महानता की भविष्यवाणी की। जनवरी 1964 में लिस्टोन के खिलाफ मैच के पहले वर्कआउट करके 22 वर्षीय अली ने अपने ग्लोव से पसीना पोछा। फिर उन्होंने पेन से ग्लोव पर लिखा "कैसिउस क्ले की ओर से" और बड़े अक्षरों में लिखा "दुनिया क अगला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन।" इसे फिर रेखांकित किया। आज वो ग्लोव पॉल गरदुल्लो की देखरेख में डंडी परिवार के पास है और इसे नेशनल म्यूजियम ऑफ़ अफ्रीकन अमेरिकन हिस्ट्री एंड कल्चर में रखा गया है।
Edited by Staff Editor