अली के परिवार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बॉब गुनेल ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि 74 वर्षीय अली को सांस लेने में परेशानी हुई थी, लेकिन उनका यहां पहले से ही इलाज चल रहा है। अली काफी समय से पार्किं सन बीमारी से जूझ रहे हैं। यह एक प्रकार की बीमारी है जिसमें मनुष्य के दिमाग की केंद्रीय तंत्रिका में विकार आ जाता है और इससे सामान्य गतिविधियों मे बाधा पहुंचती है। इस बीमारी से ग्रस्त अली ने हाल के अधिकतर साल यहां अपने घर में बिताए, क्योंकि शहर का गर्म वातावरण उन्हें इस बीमारी से लड़ने की अनुकूलता प्रदान करता है। गुनेल ने कहा, "उनकी टीम के चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं और उनकी हालत ठीक है।" प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें थोड़े समय तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है। इस समय अली का परिवार ने एकांत का आग्रह किया है। अली के इलाज के संबंध में गुनेल ने किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी। महानतम हैवीवेट मुक्केबाज माने जाने वाले अली हमेशा से दान-पुण्य के कार्यो में सक्रिय रहे हैं और अपनी स्वास्थ्य समस्या के बावजूद लगातार यात्रा करते रहे हैं। पिछली बार वह अप्रैल में एरिजोना में आयोजित एक समारोह में नजर आए थे। --आईएएनएस