भारत की निखत जरीन ने इतिहास रचते हुए विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। तुर्की में खेली जा रही प्रतियोगिता के 52 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में निखत ने थाईलैंड की जितपोंग जुआतमास को 5-0 से हराते हुए पहला स्थान हासिल किया। 25 साल की निखत विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पांचवी भारतीय महिला मुक्केबाज हैं। उनसे पहले केसी लेखा, जेनी आरएल, सरिता देवी और एमसी मैरिकॉम ये मुकाम हासिल कर चुकी हैं।
पूरे टूर्नामेंट में जरीन ने बेहतरीन खेल दिखाया। दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही जरीन ने फाइनल समेत सभी दौर में अपने विरोधियों पर 5-0 से जीत दर्ज की। फाइनल में तीन राउंड के बाद पांचो जजों ने 30-27, 29-28, 29-28, 30-27, 29-28 के स्कोर से फैसला निखत के पक्ष में सुनाया। विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे पहले मैरीकॉम ने साल 2002, 2005 और 2006 में तीन बार गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद 2008, 2010 और 2018 में भी मैरीकॉम ने गोल्ड जीतकर कुल 6 बार पहला स्थान हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था। साल 2006 में मैरीकॉम के अलावा सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा एलसी ने भी गोल्ड जीता था। निखत की ऐतिहासिक जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है।
इस टूर्नामेंट में भारतीय दल ने 1 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज समेत कुल 3 मेडल जीते हैं। परवीन हूडा ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में तो मनीषा मोउन ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में एक दिन पहले ही कांस्य पदक अपने नाम किया। विश्व चैंपियनशिप 2022 का समापन आधिकारिक रूप से 20 मई को होगा। फिलहाल आयरलैंड 2 गोल्ड के साथ पदक तालिका में टॉप पर है जबकि भारतीय दल 1 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज के साथ दूसरे स्थान पर है।