बॉक्‍सम इंटरनेशनल: एमसी मैरीकॉम ने जीता ब्रॉन्‍ज मेडल, सिमरनजीत और अन्‍य दो मुक्‍केबाज फाइनल में पहुंचे

एमसी मैरीकॉम
एमसी मैरीकॉम

छह बार की विश्‍व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) को शुक्रवार को स्‍पेन के कास्‍टेलोन में चल रहे 35वें बॉक्‍सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में ब्रॉन्‍ज मेडल से संतोष करना पड़ा। एमसी मैरीकॉम को सेमीफाइनल में अमेरिका की वर्जिनिया फुश के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी। वहीं विश्व ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) के साथ दो अन्य महिला बॉक्‍सर्स ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

सिमरनजीत के साथ डेब्‍यूटेंट जैसमीन (57 किग्रा) और एशियाई चैंपियन पूजा रानी (75 किग्रा) ने फाइनल में प्रवेश किया। जैसमीन ने इटली की सिरीन चाराबी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। सिमरनजीत ने पुअर्तो रिको की किरिया तापिया को मात दी। दोनों विभाजित फैसले रहे। पूजा ने हालांकि पनामा की एथेयना बाइलोन पर दबदबा बनाया और सर्वसम्मत फैसले में जीत हासिल की।

सिमरनजीत और जैसमीन आक्रामक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेल रही थीं, लेकिन अपने मजबूत जवाबी हमलों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहीं।

मैरीकॉम सहित अन्‍य बॉक्‍सर्स का ऐसा रहा प्रदर्शन

ओलंपिक के लिए पिछले साल क्वालीफाई कर चुकी 37 साल की स्टार बॉक्‍सर एमसी मैरीकॉम को विभाजित फैसले में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। शुरूआती तीन मिनट में दोनों बॉक्‍सर्स एक-दूसरे के हमले का इंतजार करती रहीं, लेकिन दूसरे राउंड में भारतीय बॉक्‍सर काफी आक्रामक हो गईं। तीसरा राउंड और अधिक आक्रामकता भरा रहा, जिसमें दोनों बॉक्‍सर्स ने एक-दूसरे को कई पंच मारे, लेकिन जजों ने फैसला अमेरिकी बॉक्‍सर के पक्ष में सुनाया जबकि मुकाबले में उनके ज्यादातर मुक्के निशाने पर अच्छी तरह लगते हुए नहीं दिख रहे थे।

इससे पहले ओलंपिक में जगह बना चुके सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक), आशीष कुमार (75 किग्रा) के साथ सुमित सांगवान (81 किग्रा) ने प्रभावशाली जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की।

सुपर हैवीवेट वर्ग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के पहले बॉक्‍सर सतीश ने क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के गिवसकोव नीलसन को 5-0 से मात दी। आशीष ने इटली के रेमो सालवटी को 4-1 से हराकर मेडल राउंड में प्रवेश किया। सुमित सांगवान ने बेल्जियम के मोहोर अल जियाद को 4-1 से मात दी।बता दें कि 9 ओलंपिक क्‍वालीफाइड सहित 14 सदस्‍यीय भारतीय दल (8 पुरुष और 6 महिलाएं) टूर्नामेंट के 35वें एडिशन में हिस्‍सा ले रहा है। स्‍पेन, कजाख्‍स्‍तान, इटली, अमेरिक और रूस सहित 17 देशों के मुक्‍केबाज इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा ले रहे हैं।

Edited by Vivek Goel
Be the first one to comment