भारत के बॉक्सर मनोज कुमार 64 किग्रा वर्ग में उज़बेकिस्तान के गैबनज़ारोव फ़जलीद्दीन के हाथो 0-3 से हार गए। भारत को इस बॉक्सर से काफ़ी उम्मीद थी, लेकिन मनोज कुमार को उज़बेकिस्तान के 24 वर्षीय बॉक्सर ने आसानी से हरा दिया। मनोज कुमार को पहले राउंड में 9-9-9 अंक मिले थे, जबकि उनके विपक्षी गैबनज़ारोव ने 10-10-10 अंको के साथ पहला राउंड 30-27 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में भी भारत के मनोज कुमार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, और दूसरा राउंड ख़त्म होने के बाद मनोज 27-30 से पीछे रहे। दूसरे राउंड में भारतीय बॉक्सर ने 9-9-9 अंको के साथ एक बार फिर 27 अंक हासिल किए। जबकि एक बार फिर फ़जलीद्दीन ने 10-10-10 अंको के साथ कुल 30 प्वाइंट्स हासिल करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली थी। तीसरे और अंतिम राउंड में अगर मनोज को उम्मीद ज़िंदा रखनी थी तो उन्हें नॉकआउट करते हुए उज़बेकिस्तान के बॉक्सर पर जीत दर्ज करनी थी। लेकिन ये आसान नही था, और हुआ भी ठीक वैसा ही, भारतीय बॉक्सर को तीसरे राउंड में भी 27-30 से हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ मनोज कुमार का सफ़र यहीं थम गया।