Rio Olympics 2016, India, Boxing: विकास कृषण ने जीत के साथ किया आग़ाज़, प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचे

भारत के स्टार बॉक्सर विकास कृषण ने 75 किग्रा वर्ग बॉक्सिंग में शानदार शुरुआत करते हुए अमेरिका के चार्ल्स कॉनवेल को 3-0 से शिकस्त देते हुए प्री क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है। विकास कृषण शुरुआत से ही अमेरिका के बॉक्सर पर हावी रहे, पहले राउंड में विकास को 10, 10 और 10 अंक मिले, जबकि कॉनवेल 9, 9 और 9 अंक ही ले पाए। दूसरे राउंड में भी विकास ने बाज़ी मारी और 9, 10, 10 अंक हासिल किए। अमेरिका के कॉनवेल दो बार राष्ट्रीय युथ चैंपियनशीप के विजेता रहे हैं, लेकिन भारतीय बॉक्सर विकास के पंच का उनके पास कोई जवाब नहीं था, तीसरा राउंड भी कृषण ने आसानी से अपने नाम किया और मुक़ाबला 3-0 से अपने नाम कर लिया। तीनों राउंड के स्कोर को मिलाकर विकास 29-28 से विजेता घोषित किए गए। प्री-क्वार्टर में विकास कृषण का मुक़ाबला तुर्की के सिपाल ओंदर के ख़िलाफ़ होगा, जो शनिवार को अहले सुबह भारतीय समयनुसार 3.45 मिनट पर खेला जाएगा। विकास कृषण अगर तुर्की के बॉक्सर को भी शिकस्त दे देते हैं, तो फिर वह क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना लेंगे। आपको बता दें, भारत को बीजिंग ओलंपिक्स में विजेंदर सिंह ने भी 75 किग्रा में ही पदक दिलाया था।