Rio Olympics 2016, India, Boxing: मनोज कुमार ने प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया

भारत के बॉक्सर मनोज कुमार ने आज 64kg लाइट वेल्टर वर्ग में जीत के साथ आगाज़ किया है। उन्होंने लिथुआनिया के एवाल्दास पेट्रौस्कस को 2-1 से हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। शुरूआती राउंड में ही मनोज ने विरोधी के ऊपर दबाव बना दिया और पहले राउंड में उन्हें तीन जजों ने 10,10 और 9 पॉइंट दिए। पेट्रौस्कस को पहले राउंड में 28 पॉइंट मिले। दूसरे राउंड में मनोज 30 पॉइंट हासिल किये और जवाब में पेट्रौस्कस ने सिर्फ 27 पॉइंट हासिल किये। तीसरे और आखिरी राउंड में हालाँकि लिथुआनिया के बॉक्सर ने बढ़िया वापसी की और उन्हें 30 पॉइंट मिले। मनोज को इस राउंड में 27 पॉइंट ही मिले लेकिन उन्होंने मैच जीत लिया। 14 अगस्त को प्री-क्वार्टरफाइनल में मनोज का सामना उज्बेकिस्तान के फज्लिद्दीन गैब्ज़ानारोव से होगा। अगर मनोज ये मैच जीत लेंगे तो वो क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लेंगे।