विजेंदर सिंह बने WBO एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन

अपने करियर के सातवें पेशेवर मुकाबले में विजेंदर ने खचाखच भरे त्यागराज स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के जबरदस्त समर्थन के बीच 30 से अधिक मैचों का अनुभव रखने वाले ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को 10 राउंड के मुकाबले में (98-92, 98-92, 100-90) के स्कोर से हराया। इस मैच से पहले खेले गए 6 मैचों को विजेंदर सिंह ने नॉक आउट के जरिए जीत हासिल की थी। सभी को उम्मीद थी कि इस बार भी विजेंदर ऐसा ही कमाल करेंगे। हालांकि उनको जीत हासिल हुई, लेकिन वो होप को नॉकआउट में नहीं हरा पाए। विजेंदर सिंह की पहली 6 बाउट्स भारत के बाहर हुई थी। यह पहला मौका है, जब उनकी फाइट भारत में हुई और वो भी एशिया पैसेफिक चैंपियनशिप के लिए। जीत के बाद विजेंदर सिंह ने अपनी चैंपियनशिप को महान मुक्केबाज़ मोहम्मद अली को समर्पित किया। इस मैच को देखने के लिए पूरा त्यागराज स्टेडियम खचाखच भरा था। सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग और राहुल गांधी जैसे दिग्गज विजेंदर की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचे थे। --आईएएनएस