26 अगस्त (भारत में 27 अगस्त) 2017 को कॉनर मैक्ग्रेगर और फ्लॉयड मेवेदर के बीच सदी का महा मुकाबला होगा। इस मैच का इंतजार दुनिया भर के प्रशसंकों को काफी समय से था और आखिरकार उनका सपना पूरा होने वाला है, जब लॉस वेगास के टी-मोबाइल एरीना में यह दोनों दिग्गज आमने सामने आएंगे।
पूरी दुनिया इसके लिए तैयार है। 200 देशों से ज्यादा जगह इस फाइट को लाइव देखा जा सकेगा। लॉस वेगास के टी-मोबाइल एरीना में बीस हजार से ज्यादा लोग इस फाइट के गवाह बनेंगे। और हो सकता है कि ये किसी भी पीपीवी के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। यानि की कोई भी इसके आस-पास नहीं जा सकेगा। यहां काफी सारे रिकॉर्ड ब्रेक हो सकते है। 12 राउंड के इस महामुकाबले में फैंस की आंखे हर पल रिंग में रहेंगी। और यहां इतिहास रचा जाएगा।
कॉनर मैक्ग्रेगर UFC में अपने पंच के लिए जाने जाते है। और वो दो बार के वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके है। लेकिन उन्होंने आज तक फ्लॉयड मेवेदर जैसे कैलीबर वाले सुपरस्टार का सामना नहीं किया हैं। लेकिन कभी भी सरप्राइज सामने आ सकता है। फैंस अंदाजा नहीं लगा सकते है की कब क्या हो जाएगा। इस एरीना में बीस हजार लोग ही आ पाएंगे लेकिन पूरा वर्ल्ड इसे देख पाएगा।
भारत में ये फाइट 27 अगस्त को नजर आएगी। यानि भारतीय समयानुसार 27 अगस्त को सुबह 9.30 बजे इसका प्रसारण होगा। और जबिक 8.30 बजे इसके मेन इवेंट की शुरूआत होगी। भारत में सोनी पिक्चर नेटवर्क ने इसे दिखाने के राइट लिए है। लेकिन ये ब्रॉडकास्ट नहीं होगी। लेकिन ये डिजीटल तौर पर होगी। फेसबुक लाइव की सुविधा भी नहीं होगी। VEQTA मोबाइल एप पर को डाउऩलोड कर हम इसमें इसे देख सकते है।
आपको बता दें कि UFC के दिग्गज और बॉक्सिंग के लैजेंड एक दूसरे के खिलाफ बॉक्सिंग रिंग में आमने सामने आएंगे। इस बॉक्सिंग मुकाबले को साल का सबसे बड़ा इवेंट कहें, तो गलत नहीं होगा। दो दिग्गजों की इस फाइट में अरबों रूपयों की राशि दांव पर लगी होगी।