मैथ्यू हेडन और ग्लेन मैकग्रा
ये साल 1994 की बात है, ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनान के लिए संघर्षरत थे। बेंसन एंड हेजेज़ वर्ल्ड सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ए और ऑस्ट्रेलियाई फर्स्ट इलेवेन के बीच मैच चल रहा था। जहां इन दोनों भविष्य के सुपरस्टार के बीच मैदान पर लड़ाई हो गयी थी। हेडन कवर में गेंद को खेलकर एक रन के लिए दौड़ लगा रहे थे, जहां उन्हें मैकग्रा ने कुछ कहा। जिसके जवाब में हेडन ने जो कहा वह मैकग्रा सही से सुन नहीं पाए। हेडन ने बाद में याद करते हुए बताया कि मैकग्रा जानबूझकर उनके हाथ को पकड़ रहे थे। हेडन उन्हें क्रॉस कर रहे थे इसी दौरान उनकी तीखी बहस हो गयी थी। आईसीसी के मैच रेफरी जॉन रीड उसके बाद हेडन से मिले लेकिन रीड को उसके बाद मैच में अनुमोदित नहीं किया गया। क्योंकि न्याय नहीं हुआ था।
Edited by Staff Editor