मोहम्मद आसिफ़ और शोएब अख़्तर
शोएब अख्तर का करियर पाकिस्तान के लिए विवादों से भरा रहा। एक ऐसी ही घटना जिसकी वजह से उनका करियर समय से पहले खत्म हो गया। ये साल 2007 के टी-20 वर्ल्डकप के पहले हुई थी। अख्तर ने नियमों को तोड़ते हुए अपने साथी गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ के बाएं जांघ पर बल्ले से हमला कर दिया था। ड्रेसिंग रूम की इस घटना की वजह से अख्तर टी-20 वर्ल्डकप के पहले संस्करण से बाहर कर दिए गये थे। फाइन के साथ उनपर तीन मैच का प्रतिबन्ध भी लगा था। बाद में अख्तर ने आसिफ से माफ़ी मांग ली थी। लेकिन उन्होंने एक और विवाद को जन्म दे दिया उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें शाहिद आफरीदी ने उकसाया था।
Edited by Staff Editor