माइकल क्लार्क और साइमन काटिच
साल 2009 में मजबूत दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद काटिच ऑस्ट्रेलिया की जीत का जश्न विजयी गीत 'अंडर द साउथर्न क्रॉस आई स्टैंड' को गाकर मनाना चाहते थे। माइकल क्लार्क अपनी मॉडल प्रेमिका के साथ कहीं जाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने गाने के समय को उचित नहीं माना। लेकिन काटिच ने सबको हैरान करते हुए क्लार्क का गला पकड लिया। इस घटना ने काटिच के करियर पर बुरा असर छोड़ा जब क्लार्क 2009 के आखिर में कप्तान बना दिए गये। काटिच ने बाद में इस घटना को क्षणिक आवेश मात्र बताया था। जो उनके 'क्रोएशियन खून के उबाल' से हुआ था।
Edited by Staff Editor