गैरी एलेग्ज़ेंडर और रॉय गिलक्रिस्ट
1950 के तेज गेंदबाज़ रॉय अपने विपक्षियों से भिड़ने के लिए जाना जाता है, इसी वजह से उनका करियर काफी छोटा रहा। और तो और वह अपने कप्तान एलेग्जेंडर से ही उलझ बैठे थे। नार्थ ज़ोन के ख़िलाफ़ अमृतसर में एक मैच के दौरान गिलक्रिस्ट ने बल्लेबाज़ स्वर्णजीत सिंह पर बीमर गेंदों से ही शुरुआत की। एलेग्जेंडर ने उन्हें तुरंत ऐसी गेंद न फेंकने के लिए कहा। चीजें तब काफी खराब हो गयीं जब उनकी जगह पर स्थानापन्न को मैदान पर उतार दिया गया। जिससे गिलक्रिस्ट नाराज होकर अपने कप्तान पर चाकू तान दिया। और इसी के बाद उनका टेस्ट करियर खत्म हो गया।
Edited by Staff Editor