डग ब्रेस्वेल और जेसी राइडर
ये घटना क्रिकेट के मैदान से दूर हुई थी। और ये झड़प हाथापाई तक हो गयी थी। ये घटना भारत के साथ साल 2014 में टेस्ट मैच के बाद हुई थी। जेसी राइडर अपने उग्र स्वभाव और पियक्कड़ छवि के लिए जाने जाते हैं। जो ऑकलैंड के एक पब में अपने साथी खिलाड़ी ब्रेस्वेल ही झगड़ बैठे थे। दोनों को काफी चोटें भी आयीं थीं। ब्रेस्वेल का पैर टूट गया था और राइडर के हाथ में काफी चोट आई थी। इसके अलावा इन दोनों को अगले टेस्ट मैच के लिए निलम्बित कर दिया गया था। इससे पहले इन दोनों को साल 2012 में नियमो को तोड़ने की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
Edited by Staff Editor