हरभजन सिंह और श्रीसंत
ये शायद सबसे ज्यादा लोकप्रिय झड़प थी। हरभजन और श्रीसंत के थप्पड़ कांड को मीडिया में काफी हाइप मिली थी। हालांकि असली घटना को टीवी पर आजतक नहीं दिखाया गया है। पंजाब की मुंबई पर जीत के बाद कैमरे ने श्रीसंत को रोते हुए दिखाया। बाकी साथी खिलाड़ी ने उन्हें शांत कर रहे थे। खबरों के मुताबिक हरभजन ने श्रीसंत को उलटे हाथ से जोरदार थप्पड़ मारा था। बाद में अनुशानात्मक समिति ने हरभजन को बाकी टूर्नामेंट के लिए फाइन लगाकर निलम्बित कर दिया था। कुछ साल बाद श्रीसंत ने कहा था कि भज्जी ने उन्हें प्लान करके मारा था। साथ ही थप्पड़ के बजाय हरभजन ने उन्हें मुक्का मारा था।
Edited by Staff Editor