क्रिकेट के खेल की शुरुआत जब हुई थी तब सबसे पहले सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेला जाता था और वो था टेस्ट फॉर्मेट। जिसको मौजूदा समय में ज्यादातर बल्लेबाज खेलना पसंद नहीं करते हैं। जिसके पीछे की वजह है एक टेस्ट मैच का पांच दिनों तक खेला जाना।
अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए कई युवा खिलाड़ी आज के दौर में बहुत ही कम उम्र में इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट के शुरुआती दिनों में टेस्ट मैच 6 तीनों तक खेला जाता था। लेकिन बाद में इसको पांच दिन का कर दिया गया।
जैसे की आप सब जानते होंगे कि एक टेस्ट मैच में हर टीम दो बार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करती है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे भी बल्लेबाज हैं जिन्होनें एक टेस्ट के दौरान पांचों दिन बल्लेबाजी की है। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 10 बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होनें ये कारनामा करके दिखाया है।
1. एम.एस जयसिम्हा ( भारत- 1960)
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पांचों दिन बल्लेबाजी करने का सबसे पहला रिकॉर्ड भारत के एम.एस जयसिम्हा के नाम है। जो उन्होंने 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में बनाया था। आपको बता दें, 1960 के दशक में एक टेस्ट मैच 5 दिनों का ही होता था
लेकिन तीन दिन खेलने के बाद मैच के चौथे दिन खिलाड़ियों को आराम करने के लिए एक दिन अलग से दिया जाता था।इस मैच में भारत की ओर से जयसिम्हा ने पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 74 रन बनाये थे।
2. ज्योफ्री बायकॉट (इंग्लैंड- 1977)
ज्योफ्री बायकॉट इंग्लैंड के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज थे जिन्होनें टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी की थी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1977 में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। नाॅटिंघम में खेले गए इस मैच में बायकाॅट ने पहली पारी में 107 रन और दूसरी पारी में 80 रन बनाए थे।
3. किम ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया- 1980)
किम ह्यूज अभी तक ऑस्ट्रेलिया के एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होनें टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी की है। ह्यूज ने ये कारनामा ने 1980 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर किया था। जिसमें उन्होंने दोनों परियों में 201 (पहली 107, दूसरी 84) रन बनाये थे।
4. एलन लैम्ब ( इंग्लैंड- 1984)
इंग्लिश क्रिकेटर एलन लैम्ब ने 1984 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये रिकाॅर्ड अपने नाम किया था। इस मुकाबले में लैम्ब ने पहली पारी में 23 रन और दूसरी पारी में 110 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की टीम ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेटों से हराया था।
5. रवि शास्त्री ( भारत- 1984)
इसी साल भारत की ओर से रवि शास्त्री ने भी इंग्लैंड के खिलाफ मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड बनाया था। शास्त्री भारत की ओर से ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गया था। इस मुकाबले में शास्त्री ने पहली पारी में 111 और दूसरी पारी में 7* रन बनाये थे।
6. एडरियान ग्रिफिथ ( वेस्टइंडीज- 1999)
वेस्टइंडीज के लिए मात्र 14 टेस्ट खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी एडरियान ग्रिफिथ ने साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था। तब एडरियान ने पहली पारी में 114 और दूसरी पारी में 18 रन बनाए थे। इस लिस्ट में शामिल होने वाले एडरियान इकलौते कैरेबियाई खिलाड़ी हैं।
7. एंड्रू फ्लिंटॉफ ( इंग्लैंड- 2006)
इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एंड्रू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होनें ये अनोखा कारनामा किया। फ्लिंटॉफ ने 2006 में भारत के खिलाफ मोहाली में खेलते हुए किया। इस टेस्ट की पहली पारी में फ्लिंटॉफ ने 70 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे। वहीं इस मुकाबले में फ्लिंटॉफ ने 4 विकेट भी अपने नाम किये थे। भारत ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेटों से शिकश्त दी थी।
8. एल्विरो पीटरसन ( दक्षिण अफ्रीका- 2012)
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एल्विरो पीटरसन ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर पर ये कारनामा किया था। मैच में पीटरसन ने पांचों दिन बल्लेबाजी करके कुल 195 रन बनाए थे जिसमें पहली पारी में 156 और दूसरी पारी में 39 रन अपने नाम किए थे। बता दें टेस्ट में पांच दिन बल्लेबाज करने वाली पीटरसन इकलौते अफ्रीकी बल्लेबाज रहे हैं।
9. चेतेश्वर पुजारा ( भारत- 2017)
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बने थे जिन्होनें टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी की। पुजारा ने ये कारनामा 2017 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। इस मैच की पहली पारी में पुजारा ने 52 रन बनाए वहीं दूसरी इनिंग में 22 रन। हालांकि ये मैच ड्रा हो गया था।
10. रोरी बर्न्स ( इंग्लैंड- 2019)
इंग्लैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने पिछले साल एशेज सीरीज के पहले मैच में ये कारनामा किया। इसी के साथ वो इंग्लैंड के चौथे ऐसे खिलाड़ी भी बने जिन्होनें इस कारनामे को करके दिखाया है। इस मुकाबले में बर्न्स ने पहली पारी में 133 और दूसरी पारी में 11 रन बनाए थे। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 251 रनों से जीता था। लेकिन इस मैच को बर्न्स ने यादगार बनाते हुए पांचों दिन बल्लेबाजी की।