Cricket Records: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले सभी 10 खिलाड़ियों की लिस्ट 

Gunjan
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

6. एडरियान ग्रिफिथ ( वेस्टइंडीज- 1999)

एडरियान ग्रिफिथ
एडरियान ग्रिफिथ

वेस्टइंडीज के लिए मात्र 14 टेस्ट खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी एडरियान ग्रिफिथ ने साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था। तब एडरियान ने पहली पारी में 114 और दूसरी पारी में 18 रन बनाए थे। इस लिस्ट में शामिल होने वाले एडरियान इकलौते कैरेबियाई खिलाड़ी हैं।

7. एंड्रू फ्लिंटॉफ ( इंग्लैंड- 2006)

एंड्रू फ्लिंटाॅफ
एंड्रू फ्लिंटाॅफ

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एंड्रू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होनें ये अनोखा कारनामा किया। फ्लिंटॉफ ने 2006 में भारत के खिलाफ मोहाली में खेलते हुए किया। इस टेस्ट की पहली पारी में फ्लिंटॉफ ने 70 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे। वहीं इस मुकाबले में फ्लिंटॉफ ने 4 विकेट भी अपने नाम किये थे। भारत ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेटों से शिकश्त दी थी।

8. एल्विरो पीटरसन ( दक्षिण अफ्रीका- 2012)

एल्विरो पीटरसन
एल्विरो पीटरसन

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एल्विरो पीटरसन ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर पर ये कारनामा किया था। मैच में पीटरसन ने पांचों दिन बल्लेबाजी करके कुल 195 रन बनाए थे जिसमें पहली पारी में 156 और दूसरी पारी में 39 रन अपने नाम किए थे। बता दें टेस्ट में पांच दिन बल्लेबाज करने वाली पीटरसन इकलौते अफ्रीकी बल्लेबाज रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now