10 बल्लेबाज जिन्होंने अपने 100वें वनडे में शतक लगाया  

10 बल्लेबाज जिन्होंने अपने 100वें वनडे में शतक लगाया
10 बल्लेबाज जिन्होंने अपने 100वें वनडे में शतक लगाया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना हमेशा ख़ास होता है और जब वह शतक एक यादगार मैच में बने, तो उसका महत्त्व और भी बढ़ जाता है। काफी क्रिकेटर अभी तक 100 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं, लेकिन सिर्फ 10 बल्लेबाज ही अपने इस ऐतिहासिक मैच में शतक लगा पाए हैं। भारतीय टीम से सिर्फ शिखर धवन ही अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने में सफल रहे हैं।

आइये नज़र डालते हैं 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले सभी बल्लेबाजों पर:

# गॉर्डन ग्रीनिज (102* vs पाकिस्तान, 1988)

गॉर्डन ग्रीनिज
गॉर्डन ग्रीनिज

शारजाह में 18 अक्टूबर, 1988 को खेले गए मुकाबले में गॉर्डन ग्रीनिज ने अपना 100वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेला और इसमें शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पाकिस्तान के 294/6 के जवाब में वसीम अकरम की शानदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज सिर्फ 210/5 का स्कोर ही बना सकी।

# क्रिस केर्न्स (115 vs भारत, 1999)

क्रिस केर्न्स
क्रिस केर्न्स

क्राइस्टचर्च में 19 जनवरी, 1999 को खेले गए मुकाबले में न्यूज़ालैंड के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ शतक लगाया था और न्यूज़ीलैंड ने मुकाबला 70 रनों से जीता था। न्यूजीलैंड के 300/8 के जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 230 रन ही बना सकी थी।

# युसूफ योहाना (मोहम्मद युसूफ) (129 vs श्रीलंका, 2002)

युसूफ योहाना
युसूफ योहाना

शारजाह में 17 अप्रैल, 2002 को खेले गए शारजाह कप के फाइनल में युसूफ योहाना ने अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाया था और पाकिस्तान ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 217 रनों से बुरी तरह हराया था। पाकिस्तान के 295/6 के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 78 रन ही बना सकी।

# कुमार संगकारा (101 vs ऑस्ट्रेलिया, 2004)

कुमार संगकारा
कुमार संगकारा

कोलंबो में 27 फरवरी, 2004 को खेले गए मुकाबले में कुमार संगकारा ने अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (233) ने माइकल कैसप्रोविच (5/45) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका (193) को 40 रनों से हराया था।

# क्रिस गेल (132* vs इंग्लैंड, 2004)

क्रिस गेल
क्रिस गेल

लॉर्ड्स में 6 जुलाई, 2004 को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज (286/3) ने इंग्लैंड (285) को क्रिस गेल (132*) के रिकॉर्ड शतक की मदद से हराया था। अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अभी भी गेल के नाम ही है।

# मार्कस ट्रेस्कोथिक (100* vs बांग्लादेश, 2005)

मार्कस ट्रेस्कोथिक
मार्कस ट्रेस्कोथिक

ओवल में 16 जून, 2005 को खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड (192/0) ने बांग्लादेश (190) को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया था। इंग्लैंड के पूर्व ओपनर मार्कस ट्रेस्कोथिक ने अपने 100वें मैच में शतक जड़ा था और 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

# रामरेश सरवन (115* vs भारत, 2006)

Enter caption
रामनरेश सरवन

बेसेटेरे में 23 मई, 2006 को खेले गए मुकाबले में रामनरेश सरवन ने अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाया था। भारत (245/9) को इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज (248/6) ने एक गेंद शेष रहते हराया था।

# डेविड वॉर्नर (124 vs भारत, 2017)

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

बैंगलोर में 28 सितम्बर, 2017 को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (334/5) ने भारत (313/8) को 21 रनों से हराया था। पांच मैचों की सीरीज में ये ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र जीत थी और इसके हीरो रहे अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर, जिन्होंने 124 रनों की शानदार पारी खेली थी।

# शिखर धवन (109 vs दक्षिण अफ्रीका, 2018)

शिखर धवन
शिखर धवन

जोहान्सबर्ग में 10 फरवरी 2018 को भारतीय ओपनर शिखर धवन ने 105 गेंदों में 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और भारत ने 289/7 का स्कोर बनाया था। हालाँकि दक्षिण अफ्रीका ने 'मैन ऑफ द मैच' हेनरिक क्लासेन (27 गेंद 43*) की धुआंधार पारी की मदद से भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम से 5 विकेट से हराया। मेजबानों को बारिश के कारण 28 ओवर में 202 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उन्होंने 26वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

# शाई होप (115 vs भारत, 2022)

शाई होप
शाई होप

वेस्टइंडीज के ओपनर शाई होप ने 24 जुलाई 2022 को भारत के खिलाफ 115 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 311/6 का बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी और शाई होप का शतक बेकार गया था।

Quick Links

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications