# कुमार संगकारा (101 vs ऑस्ट्रेलिया, 2004)
कोलंबो में 27 फरवरी, 2004 को खेले गए मुकाबले में कुमार संगकारा ने अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (233) ने माइकल कैसप्रोविच (5/45) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका (193) को 40 रनों से हराया था।
# क्रिस गेल (132* vs इंग्लैंड, 2004)
लॉर्ड्स में 6 जुलाई, 2004 को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज (286/3) ने इंग्लैंड (285) को क्रिस गेल (132*) के रिकॉर्ड शतक की मदद से हराया था। अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अभी भी गेल के नाम ही है।
Edited by Staff Editor