# डेविड वॉर्नर (124 vs भारत, 2017)
बैंगलोर में 28 सितम्बर, 2017 को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (334/5) ने भारत (313/8) को 21 रनों से हराया था। पांच मैचों की सीरीज में ये ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र जीत थी और इसके हीरो रहे अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर, जिन्होंने 124 रनों की शानदार पारी खेली थी।
# शिखर धवन (109 vs दक्षिण अफ्रीका, 2018)
जोहान्सबर्ग में 10 फरवरी 2018 को भारतीय ओपनर शिखर धवन ने 105 गेंदों में 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और भारत ने 289/7 का स्कोर बनाया था। हालाँकि दक्षिण अफ्रीका ने 'मैन ऑफ द मैच' हेनरिक क्लासेन (27 गेंद 43*) की धुआंधार पारी की मदद से भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम से 5 विकेट से हराया। मेजबानों को बारिश के कारण 28 ओवर में 202 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उन्होंने 26वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
# शाई होप (115 vs भारत, 2022)
वेस्टइंडीज के ओपनर शाई होप ने 24 जुलाई 2022 को भारत के खिलाफ 115 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 311/6 का बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी और शाई होप का शतक बेकार गया था।