10 बड़े रिकॉर्ड जो IND vs BAN कानपुर टेस्ट मैच में बने, 85 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Neeraj
India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty
India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम की ओर से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया ने सिर्फ ढाई दिन के खेल में इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। पहले दिन मैच बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ था। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। मेहमान टीम अपनी पहली पारी में 233 रन पर सिमट गई थी। जवाबी पारी में टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और 52 रन की बढ़त हासिल की थी।

इसके बाद, बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 146 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य दिया, जिसे मेजबानों ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के आखिरी दिन कई रिकॉर्ड बने, जिनके बारे में हम चर्चा करेंगे।

कानपुर टेस्ट मैच में बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड

1. कानपुर टेस्ट जीत के साथ टीम इंडिया ने अब टेस्ट क्रिकेट में 180 जीत हासिल कर ली हैं। भारतीय टीम अब सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली चौथी टीम बन गई है।

2. पांचवें दिन जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे, तो उन्होंने अपनी नाबाद 27 रन की पारी में चार चौके लगाए। कोहली के अब टेस्ट क्रिकेट में 1000 चौके पूरे हो गए हैं, इस कारनामे को करने वाले वह पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

3. अपनी घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया की ये लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत रही। 2013 से 2024 के बीच टीम इंडिया ने अपने घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है।

4. कानपुर टेस्ट को जीतने के लिए टीम इंडिया ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 312 गेंदों का सामना किया। दोनों पारियों में सबसे कम गेंद खेलकर जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम चौथी टीम बनी है।

5. पांचवें दिन जब मैच का समापन हुआ, तो रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। अब वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज (11 बार) का अवॉर्ड जीतने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

6. 85 साल में ऐसा पहली बार हुआ, जब टीम इंडिया ने मैच जीता और इस दौरान उसने दोनों पारियों में एक भी मेडन ओवर नहीं खेला।

7. दोनों पारियों को मिलाकर टीम इंडिया का स्ट्राइक रेट 7.36 का रहा। टेस्ट क्रिकेट में अब तक कोई टीम इस कारनामे को अंजाम नहीं दे पाई है।

8. यशस्वी जायसवाल ने इस मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर का रहा। आखिरी बार वीरेंदर सहवाग इस कारनामे को करने वाले भारतीय खिलाड़ी थे।

9. टीम इंडिया पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने एक ऐसे मैच को जीता, जिसका ढाई दिन का खेल बारिश में धुला और फिर भी मैच में चार पारी का खेल हुआ।

10. इस टेस्ट मैच में रन रेट 4.34 का रहा। टीम इंडिया में हुए टेस्ट मैच में ये अब तक का सर्वाधिक रन रेट है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now