Team With Most Test Wins in Test Cricket: इस बात में कोई शक नहीं है कि टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता अब पहले जैसी नहीं रही है। हालांकि, इसके बावजूद आईसीसी द्वारा टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
इसी के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली गई, जिसे रोहित शर्मा की सेना ने 2-0 से जीत लिया। कानपुर टेस्ट जीत के साथ टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 180 जीत पूरी कर ली हैं। अब भारतीय टीम सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली चौथी टीम बन चुकी है। इस आर्टिकल में हम उन 5 टीम का जिक्र करेंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीत हैं।
5 टीम जिन्होंने जीते हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच
5. दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की गिनती बड़ी टेस्ट टीमों में होती है, उसने अपना पहला टेस्ट 1889 में खेला था। अब तक प्रोटियाज टीम 466 टेस्ट मैच खेल चुकी है और इस दौरान उसने 179 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, अफ्रीकी टीम ने 161 मैचों में हार का सामना किया और 126 मैच ड्रा रहे।
4. टीम इंडिया
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अब भारतीय टीम काबिज हो गई है। टीम इंडिया ने 1932 से 2024 के बीच अब तक 581 मैच खेले हैं और इस दौरान 180 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, मेन इन ब्लू ने 178 मैचों में शिकस्त झेली और 222 मुकाबले ड्रा हुए हैं, जबकि एक मैच टाई रहा।
3. वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर है। विंडीज ने 580 में से 183 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और इस दौरान 214 मैचों में हार का सामना किया है। वहीं, 182 मैच ड्रा रहे और एक मैच टाई रहा।
2. इंग्लैंड
इंग्लैंड टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में टॉप पर है। इंग्लिश टीम ने 1077 मैच खेले हैं, जिसमें 397 जीत और 325 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान इंग्लैंड के 355 मुकाबले ड्रा रहे।
1. ऑस्ट्रलिया
टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया ने 866 मुकाबलों में से 414 मैचों में जीत दर्ज की है। इस दौरान कंगारुओं को 232 मैचों में हार मिली है और 218 मैच ड्रा रहे और दो मैच टाई हुए।