Team India Records in IND vs BAN Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहे मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है और टीम इंडिया ने मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 233 रन पर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में मेन इन ब्लू ने गजब की बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने टेस्ट मैच में टी20 वाला अप्रोच दिखाया। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 285/9 के स्कोर पर घोषित की।
टीम इंडिया ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए। आइए हम आपको बताते हैं कि कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी बल्लेबाजी से कौन से 10 बड़े रिकॉर्ड बनाए।
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की पारी के दौरान बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड
1. भारतीय टीम ने अपनी इस पारी के दौरान 18 गेंदों में ही 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली पर हुआ, जब किसी टीम ने पहले तीन ओवरों में 51 रन बनाए।
2. भारतीय टीम अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 (10.1 ओवर), 200 (24.2 ओवर), 250 रन (30.1 ओवर) के स्कोर को भी पार करने वाली पहली टीम बन गई है। 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
3. भारतीय टीम एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बन गई है। इस साल मेन इन ब्लू अब तक 96 छक्के लगा चुकी है।
4. रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही पहली दो गेंदों पर छक्के जमाए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी ओपनर बल्लेबाज ने पहली दो गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया।
5. यशस्वी जायसवाल ने भी कप्तान रोहित शर्मा द्वारा मिली छूट का पूरा फायदा। अब वो भारत की ओर से टेस्ट फॉर्मेट में संयुक्त तौर पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वीरेंदर सहवाग को पछाड़ा।
6. केएल राहुल ने 43 गेंदों में 68 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए अपने 50 रन पूरे किए। राहुल अब टेस्ट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
7. भारतीय टीम ने ये टोटल 8.22 के रन रेट से बल्लेबाजी करते हुए बनाया, जो कि टेस्ट फॉर्मेट में अब तक का सर्वाधिक रन रेट (200 प्लस स्कोर) है।
8. विराट कोहली ने मैच में 47 रन की अहम पारी खेली। इस पारी के दौरान 35 रन बनाते ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27000 रन पूरे कर लिए हैं। विराट इस मुकाम को सबसे कम पारियों में हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए।
9. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 55 रन की पार्टनरशिप की। इस दौरान उनका स्कोरिंग रेट 14.34 का रहा, जो कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा है।
10. कानपुर टेस्ट के चौथे दिन दोनों टीमों ने मिलकर कुल 437 रन बनाए। भारत की सरजमीं पर टेस्ट फॉर्मेट में चौथे दिन बना ये अब तक के सबसे ज्यादा रन हैं।