भारत के वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का निधन हो गया है। मंगलवार को कार्डियक अरेस्ट की वजह से यशपाल शर्मा का निधन हुआ। यशपाल शर्मा ने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
यशपाल शर्मा 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। उन्होंने भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। 11 अगस्त 1954 को लुधियाना में जन्मे यशपाल शर्मा को मिडिल ऑर्डर का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता था।
ये भी पढ़ें: क्रिस गेल ने धुआंधार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया की करारी हार
यशपाल शर्मा के क्रिकेट करियर पर एक नजर
अगर उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो 37 टेस्ट मैच उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से खेले और इस दौरान 33 की औसत से 1606 रन बनाए। इस दौरान दो शतक और 9 अर्धशतक उन्होंने लगाए। उन्होंने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। जबकि 42 वनडे मैचों में उन्होंने 883 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 8933 रन दर्ज है।
यशपाल शर्मा के निधन पर क्रिकेट जगत ने शोक व्यक्त किया। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
ये भी पढ़ें: प्रमुख टूर्नामेंट्स के लिए संभावित टीम का ऐलान, रोहित शर्मा, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को किया गया शामिल