वेस्टइंडीज ने सेंट लूसिया में खेले गए लगातार तीसरे टी20 मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हरा दिया है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 141 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 15वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कैरेबियाई टीम के लिए क्रिस गेल ने लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी की और धुआंधार पारी खेलते हुए जीत दिला दी। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। मैथ्यू वेड और फिंच ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 41 रनों की साझेदारी की। वेड ने 16 गेंद पर 23 और कप्तान फिंच ने 31 गेंद पर 30 रन बनाए। इस सीरीज में अब तक अच्छा प्रदर्शन करते आए मिचेल मार्श इस बार फ्लॉप रहे और केवल 9 रन ही बना पाए।
ये भी पढ़ें: प्रमुख टूर्नामेंट्स के लिए संभावित टीम का ऐलान, रोहित शर्मा, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को किया गया शामिल
मोइसिस हेनरिक्स ने 33 और एश्टन टर्नर ने 24 रनों की पारी खेल कंगारू टीम को किसी तरह 141 के स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाए। आंद्रे फ्लेचर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए और लेंडल सिमंस ने 15 रन बनाए। हालांकि इसके बाद क्रिस गेल और कप्तान निकोलस पूरन ने जबरदस्त पारी खेल टीम को आसान जीत दिला दी।
क्रिस गेल ने अपनी धुआंधार पारी के दम पर बनाया बड़ा कीर्तिमान
क्रिस गेल ने सिर्फ 38 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 67 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनके अब टी20 क्रिकेट में 14 हजार रन भी पूरे हो गए हैं। दूसरी तरफ निकोलस पूरन ने 27 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने 14.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
ये भी पढ़ें: ब्रैड हॉग ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का किया चयन, दिग्गज खिलाड़ी को नहीं किया शामिल