रोहित शर्मा, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल समेत दिग्गज खिलाड़ियों को अहम टीम में किया गया शामिल

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

आगामी डोमेस्टिक सीजन के फिटनेस ट्रेनिंग कैंप के लिए मुंबई ने अपनी संभावित टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma,) पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जैसे खिलाड़ी मुंबई के ट्रेनिंग कैंप टीम का हिस्सा हैं।

सलिल अंकोला की अध्यक्षता में गुलाम पारकर, सुनील मोरे, आनंद यालविगी और प्रसाद देसाई की अगुवाई वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इस संभावित टीम का चयन किया है। अर्जुन तेंदुलकर, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर भी संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं।

सलिल अंकोला ने कहा कि वो जल्द ही एक कैंप लगाना चाहते हैं। जैसे ही महाराष्ट्र सरकार मुंबई में खेल गतिविधियों के लिए एसओपी जारी कर देगी उसके बाद हमारा कैंप शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा,

हम कैंप की शुरूआत जल्दी करना चाहते हैं। पिछले साल इसमें थोड़ा देरी हुई थी और इसका असर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम के परफॉर्मेंस पर दिखा था। बीसीसीआई ने डोमेस्टिक शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और हम चाहते हैं कि खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार रहें।

ये भी पढ़ें: ब्रैड हॉग ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का किया चयन, दिग्गज खिलाड़ी को नहीं किया शामिल

फिटनेस ट्रेनिंग कैंप के लिए मुंबई की संभावित टीम

रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, पृथ्वी शॉ, धवल कुलकर्णी, शिवम दुबे, आदित्य तारे, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, अर्जुन तेंदुलकर, सिद्धेश लाड, आकर्षित गोमेल, प्रग्नेश कनपिलेवार, दिव्यांश सक्सेना, चिन्मय सुतारेना, अरमान जाफर, सुवेद पारकर, भूपेन लालवानी, हार्दिक तमोर, आकाश पारकर, अमन खान, शुभम रंजन, सुजीत नायक, साईराज पाटिल, प्रसाद पवार, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, ध्रुमिल मटकर, श्रेयस गुरव, तनुश कोटियन, अंकुश जायसवाल, शशांक अटारडे, प्रशांत सोलंकी, परीक्षित वलसांगकर, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, निखिल दाते, रोयस्तान डायस, आतिफ अत्तरवाला, सिद्धार्थ राउत, कृतिक हनागवाड़ी, दीपक शेट्टी और रवि सोलंकी।

ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताए जिनसे वो सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, ऋषभ पंत को नहीं किया शामिल