2 बड़ी गलतियां जो सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने की

Australia v India: 3rd Test: Day 1
Australia v India: 3rd Test: Day 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी में तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है। खेल के पहले दिन कंगारू टीम का पलड़ा पूरी तरह भारी रहा। भारतीय टीम ने दो विकेट जरुर चटकाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 1रन भी बना दिए। ऑस्ट्रेलियाई पारी की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने काफी तेजी से रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही लेकिन उन्होंने वापसी काफी बेहतरीन तरीके से की। डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद विल पुकोवस्की, मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाल लिया। दूसरे विकेट के लिए मार्नस लैबुशेन और अपना डेब्यू कर रहे विल पुकोवस्की ने 100 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। विल पुकोवस्की ने 62 रनों की शानदार पारी खेली। उनके आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन ने पारी को संभाल लिया।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टेस्ट टीम से बाहर किए जा सकते हैं

ऐसा नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया ने ही इस मुकाबले में काफी अच्छी बैटिंग की। बल्कि भारत ने भी काफी गलतियां पहले दिन के खेल में की। हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी 2 गलतियां हैं जो भारतीय टीम ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन कीं।

2 बड़ी गलतियां जो सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने की

1.ऋषभ पंत ने दो बार विल पुकोवस्की का कैच ड्रॉप किया

ऋषभ पंत ने दो बार कैच ड्रॉप किया
ऋषभ पंत ने दो बार कैच ड्रॉप किया

अपना डेब्यू कर रहे विल पुकोवस्की ने 62 रनों की शानदार पारी जरुर खेली लेकिन उससे पहले उन्हें दो जीवनदान भी मिले। दोनों ही बार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच टपका दिया। सबसे पहले पंत ने अश्विन की गेंद पर एक आसान सा कैच टपका दिया। फिर उसके बाद उन्होंने एक थोड़ा मुश्किल कैच भी टपका दिया।

कह सकते हैं कि अगर ये दोनों कैच पकड़े गए होते तो शायद स्थिति कुछ और हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ऋषभ पंत के दो कैच छोड़ने की वजह से विल पुकोवस्की ने इतने रन बना दिए।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए था

2.ऑस्ट्रेलियाई टीम को तेजी से रन बनाने देना

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

भले ही पहले दिन के खेल में सिर्फ 55 ओवर ही हुए लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 166 रन बना दिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में एक अलग रणनीति के साथ उतरी। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर अटैक किया और तेजी से रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 से 100 रन सिर्फ 58 गेंद और 100 से 150 रन सिर्फ 62 गेंद पर बना दिए। स्टीव स्मिथ ने आते ही रविचंद्रन अश्विन के ऊपर दबाव बना दिया और उनके खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करके बाउंड्री लगाए। वहीं नवदीप सैनी भी महंगे साबित हुए।

भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने दिए और उनके पाले में गेंद डालते रहे। उन्होंने पांचवे और छठे स्टंप पर गेंद नहीं डाली बल्कि विकेटों पर गेंदबाजी की और इससे कंगारू टीम के बल्लेबाजों का काम आसान हो गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now