Team India Never Lost a Single Match Against These Big Teams in CT: चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां एडिशन 19 फरवरी से शुरू होगा। इस बार टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। कई टीमों ने इस मेगा इवेंट के लिए अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है और रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की उप-विजेता टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। हालांकि, अगले कुछ दिनों में बीसीसीआई द्वारा टीम घोषित की जाएगी।
टूर्नामेंट में टीम इंडिया के इतिहास की बात करें, तो वो काफी अच्छा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी की खिताब को अपने नाम करने के मामले में भारतीय टीम संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है। आगामी एडिशन में भी भारत को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ टीमों के विरुद्ध भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है। इस आर्टिकल में हम आपको उन दो बड़ी टीमों के बारे में बताएंगे जिनके खिलाफ भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं हारी है।
2. इंग्लैंड
जब भी वनडे फॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीमों की बात होती है, तो उसमें इंग्लैंड का नाम जरूर शामिल होता है। इंग्लैंड उन टीमों में से एक है, जो आसानी से हार नहीं मानती। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और इंग्लैंड का आमना-सामना अब तक तीन बार हो चुका है और हर मौके पर टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को धूल चटाई है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है। दूसरी तरफ भारतीय टीम ए ग्रुप में शामिल है। ऐसे में ग्रुप स्टेज में इन दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को नहीं मिलेगी। अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं, तो इनके बीच एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
1. दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका को भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने का इंतजार है। टूर्नामेंट के इतिहास में प्रोटियाज ने भारत के विरुद्ध 4 मुकाबले खेले हैं और उसे हर बार मुंह की खानी पड़ी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम भी ग्रुप B में शामिल की गई है।