#1 नाथन लियोन बनाम न्यूजीलैंड
शेन वार्न के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने उनकी जगह भरने की एक कठिन चुनौती थी। कई विकल्प आजमाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को साल 2011 में नाथन लियोन के रूप में एक खास ऑफ स्पिनर मिला। लियोन पहले ग्राउंडमैन थे लेकिन बाद में उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू किया। साल 2011 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले लियोन ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं। लियोन ने 98 टेस्ट मैचों में 394 विकेट हासिल किये हैं।
लियोन 2020 में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं और मात्र 3 टेस्ट मैचों में ही इन्हें खेलने का मौका मिला। लियोन ने इस साल 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 98.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट चटकाए हैं। पिछले साल 3 जनवरी को सिडनी के मैदान में खेले गए टेस्ट में लियोन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। इस टेस्ट में लियोन ने 47.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट चटकाए थे। भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भी लियोन ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं।