IND vs AUS Sydney Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का धमाकेदार आगाज किया था और पर्थ में एक जबरदस्त जीत दर्ज की थी। हालांकि, इसके बाद से टीम इंडिया के लिए कुछ भी सही नहीं घटा। भारत को एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा, जबकि ब्रिस्बेन में मौसम का साथ मिला और मैच ड्रॉ रहा। वहीं मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर बीजीटी में 2-1 की बढ़त बना ली है और सुनिश्चित कर दिया है कि भारत सीरीज ना जीत पाए। चौथे टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि 3 जनवरी से सिडनी में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में हमें प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
पहले चार टेस्ट में कुछ बदलाव जरूर टीम इंडिया ने जरूरत के हिसाब से किए लेकिन उनमें से कुछ प्लेयर्स प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में क्या बदलाव होने चाहिए, इसको लेकर अभी से चर्चा चल रही है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो 2 बदलाव जो भारत को सिडनी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में करने चाहिए।
2. मोहम्मद सिराज की जगह हर्षित राणा
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक मौजूदा सीरीज के चारों ही टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खिलाया है लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए हैं। सिराज ने अभी तक 16 विकेट झटके हैं लेकिन अहम मौकों पर वह असफल रहे हैं और खूब रन भी लुटाए हैं। उनकी लचर गेंदबाजी के कारण विपक्षी बल्लेबाजों ने आसानी से रन बटोरे हैं। ऐसे में उन्हें सिडनी से बाहर कर हर्षित राणा को मौका दिया जाना चाहिए। हर्षित ने पर्थ में डेब्यू किया था और काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। हालांकि, वह एडिलेड में खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे लेकिन उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उनके पास अच्छी गति से गेंदबाजी करने के अलावा बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता है।
1. रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल
भारत के लिए मौजूदा सीरीज में सबसे बड़ी निराशा कप्तान रोहित शर्मा साबित हुए हैं। जो कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी फ्लॉप हो रहे हैं। रोहित से उम्मीद थी कि वह एडिलेड और ब्रिस्बेन में सस्ते में आउट होने के बाद, मेलबर्न में कमाल करेंगे लेकिन यहां उनके बल्ले से दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 12 रन ही आए। ऐसे में टीम इंडिया को अगले टेस्ट में शुभमन गिल को लाने के बारे में सोचना चाहिए, जो साल 2024 में रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं।