IND vs AUS Melbourne Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पांचवें दिन टीम इंडिया को 340 का लक्ष्य लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से मैच को अपने नाम किया, साथ ही सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ले ली है। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने सुनिश्चित कर लिया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब उन्हें सीरीज हार का सामना नहीं करना पड़ेगा। एमसीजी में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 379 रन बनाए थे लेकिन 105 रनों से पिछड़ गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 234 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 155 रन ही बना पाई।
भारतीय टीम की मेलबर्न में इस तरह से करारी हार की उम्मीद नहीं लगाई जा रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेहमान टीम को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। इस हार से फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं। मेलबर्न टेस्ट में हार के पीछे कई खिलाड़ियों का औसत प्रदर्शन रहा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत की हार के सबसे बड़े मुजरिम रहे।
3. ऋषभ पंत
ऑस्ट्रेलिया टूर पर ऋषभ पंत ने अभी तक अपने बल्ले से काफी ज्यादा निराश किया है और उन्होंने एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेली है। इस सीरीज में पंत का सेट होकर आउट होने का ट्रेंड जारी है और यह मेलबर्न में भी देखने को मिला। हालांकि, इस मैच में वह दोनों ही पारियों में गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। पहली पारी में पंत 28 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी स्कॉट बोलैंड के खिलाफ लैप शॉट मारने का प्रयास किया और अपना विकेट गंवा बैठे, जबकि दूसरी पारी में ट्रेविस हेड के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से 30 रन आए। ऐसे में पंत ने दोनों ही पारियों में गलत समय पर अपना विकेट फेंककर भारत को मुश्किल में डाल दिया।
2. रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान भी मैच के मुजरिमों की लिस्ट में शामिल हैं। रोहित शर्मा ने ना सिर्फ खराब बल्लेबाजी की बल्कि उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में है। बल्ले से मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर रोहित ने सिर्फ 12 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जब प्रमुख बल्लेबाज आउट हो गए तब भी रोहित ने अटैकिंग फील्ड नहीं लगाई और उन्हें आसानी से रन बनाने का मौका दिया। अगर रोहित ने अटैक करके जल्दी विकेट लेने का प्रयास किया होता तो शायद कहानी कुछ और हो सकती थी।
1. यशस्वी जायसवाल
मेलबर्न टेस्ट में मैच का सबसे बड़ा मुजरिम यशस्वी जायसवाल को माना जा सकता है। आप में से काफी लोगों को हैरानी हो रही होगी कि जिस बल्लेबाज ने दोनों पारियों में अर्धशतक बनाए, उसका नाम मुजरिम वाली लिस्ट में कैसे हो सकता है लेकिन इसका अहम कारण उनकी खराब फील्डिंग रही। जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में तीन कैच ड्रॉप किए, जिसमें एक कैच मार्नस लाबुशेन और एक कप्तान पैट कमिंस का था। इन दोनों ने ही मिले जीवनदान का अच्छा फायदा उठाया और अपनी टीम के लिए अहम रन जोड़ने में कामयाब रहे। अगर जायसवाल ने कैच ड्रॉप नहीं किए होते तो संभवतः भारत को इतना बड़ा टारगेट नहीं चेज करना पड़ता और शायद जीत के भी आसार बन जाते।