2 ऐसे क्रिकेटर जिनकी पत्नियां राजनीति में हैं सक्रिय, एक न्यूजीलैंड में रह चुकी हैं मेयर

रिवाबा जडेजा
रीवाबा जडेजा और सुखविंदर टर्नर की तस्वीर (photo credit: instagram/rivaba08,, facebook/ Sukhi Turner)

Cricketers wives active in politics: क्रिकेटर्स की पत्नी और उनकी गर्लफ्रेंड के चर्चे सोशल मीडिया पर अक्सर होते रहते हैं। कोई अपनी खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं तो किसी की पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है। लेकिन आज आपको ऐसे दो क्रिकेटर्स की पत्नी के बारे में बताएंगे जो जनता की सेवा में अपना योगदान दे रही हैं।

Ad

हम बात कर रहे हैं, भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा की, जो राजनीति में सक्रिय हैं और लोगों की सेवा में लगी हुई हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन टर्नर की पत्नी सुखविंदर का है, जो कि राजनीति के क्षेत्र में न्यूजीलैंड का जाना माना नाम हैं।

ऐसे दो क्रिकेटर्स जिनकी पत्नियां राजनीति में हैं सक्रिय

2.रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा

रवींद्र जडेजा हमेशा टीम इंडिया के लिए एक मैच विनर प्लेयर रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया को ना सिर्फ बैटिंग और बॉलिंग में बल्कि फील्डिंग में अद्भुत जीत दिलाई। रवींद्र जडेजा ने साल 2016 में रीवाबा से शादी रचाई थी। रीवाबा फिलहाल राजनीति में सक्रिय हैं और बीजेपी की विधायक हैं। रीवाबा की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। रीवाबा एक NGO संस्था भी चलाती हैं, जिसका नाम श्री मातृशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट है। वो महिला सशक्तिकरण के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं।

Ad

1.न्यूजीलैंड के दिग्गज ग्लेन टर्नर की पत्नी सुखविंदर

ग्लेन टर्नर की पत्नी सुखविंदर भारतीय मूल की महिला है। सुरविंदर भारत देश के पंजाब के लुधियाना की रहने वाली हैं। ग्लेन टर्नर और सुखविंदर की लव मैरिज है, टर्नर से शादी करने के बाद सुखविंदर न्यूजीलैंड में ही जाकर बस गईं। इन दोनों के दो बच्चे भी हैं। सुखविंदर न्यूजीलैंड में जाकर राजनीति में एक्टिव हो गई थीं। बता दें कि वह साल 1995 से लेकर 2004 तक डुनेडिन की मेयर रहीं थीं, अपने कार्यों की वजह से सुखविंदर न्यूजीलैंड में भारतीय लोगों का बड़ा चेहरा मानी जाती हैं साथ ही वहां रह रहे भारतीयों का प्रतिनिधित्तव करने वाले बड़ा चेहरा माना जाता है। सुखविंदर आज डुनेडिन में सुखविंदर सुखी टर्नर के नाम से मशहूर हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications