लीजेंड्स लीग क्रिकेट में करोड़ों रूपये की इनामी राशि मिलेगी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल जयपुर में खेला जाएगा
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल जयपुर में खेला जाएगा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का खिताब जीतने वाली टीम को दो करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। लीग के आयोजकों ने मंगलवार को पहली बार भारत में आयोजित जारी सीजन के लिए पुरस्कार पूल की घोषणा की।

फाइनल मैच से पहले जयपुर में प्रेस वार्ता के दौरान यह घोषणा की गई। इस प्रेस वार्ता में इंडिया कैपिटल्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर और भीलवाड़ा किंग के कप्तान इरफान पठान के साथ-साथ लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ और सह-संस्थापक रमन रहेजा भी शामिल हुए।

क्रिकेट से मैच फिक्सिंग, लैंगिंक असमानता और नस्लभेद जैसी बुराइयों को खत्म करने के लिए फाइनल मुकाबले से पहले रावण के तीन पुतलों को जलाया जाएगा। इस अनोखे रावण दहन के वक्त खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे।

दुनिया के महानतम क्रिकेटरों की चमक से सराबोर 15 दिनों तक चलने वाली इस लीग का समापन बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा, जहां चैम्पियन बनने के लिए गंभीर और पठान अपनी-अपनी रणनीति की बिसात बिछाएंगे।

पठान की कप्तानी वाली टीम के पास लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले विलियम पोर्टरफील्ड के साथ-साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले फिडेल एडवर्ड्स भी हैं। आयरलैंड के पूर्व कप्तान पोर्टरफील्ड ने छह मैचों में 144 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं जबकि एडवर्ड्स ने सात मैचों में 10 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के महान हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन और भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान भी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने टीम की सफलता में अहम योगदान दिया है।

मैच से पूर्व पठान ने कहा, “हमने बहुत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला है और कल उसी आक्रामक दृष्टिकोण के साथ खेलने के लिए तत्पर हैं। जीत या हार खेल का हिस्सा है। इंडिया कैपिटल्स फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम थी। गौतम गंभीर एक मास्टरमाइंड कप्तान हैं। उनके खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।”

दूसरी ओर, इंडिया कैपिटल्स अंक तालिका में शीर्ष पर रही। हैमिल्टन मसाकाद्जा ने छह मैचों में 243 रन बनाए जबकि लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने उनके लिए अब तक सबसे अधिक विकेट लिए। तांबे ने छह मैचों में नौ बल्लेबाजों को आउट किया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर और एशले नर्स क्वालीफायर में अपनी शानदार पारी के बाद मैच में उतरेंगे। नर्स तो इस लीग में शतक भी लगा चुके हैं।

गंभीर ने कहा, “भीलवाड़ा किंग्स सबसे खतरनाक और संतुलित टीम है। हम सभी मैच एक ही गोल के साथ खेलते हैं चाहे वह पहला मैच हो या फाइनल। मैं कुछ रन बनाने की भी कोशिश करूंगा, जिससे टीम को जीत में मदद मिले। जब युसूफ और इरफान जैसे खिलाड़ी लय में होते हैं, तो गेंदबाजों के पास गलती की गुंजाइश कम होती है और आपको अपनी सर्वश्रेष्ठ देना होता है। उम्मीद है कि हम ऐसा ही करेंगे।"

फाइनल शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इसके लाइव एक्शन का स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा और साथ ही डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा। भारतीय उपमहाद्वीप के अलावा, विलो टीवी अमेरिका में मैच का सीधा प्रसारण करेगा जबकि कायो स्पोर्ट्स, फॉक्स क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में मैच को दिखाएंगे।

सीईओ रमन रहेजा ने मीडिया से कहा, “इन महान क्रिकेटरों को एक्शन में देखने और प्रत्येक मैच में प्रतिस्पर्धी भावना के साथ अपना सब कुछ झोंकते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा। भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स दोनों ही मजबूत टीमें हैं और इस लिहाज से कल एक ब्लॉकबस्टर फाइनल होने जा रहा है। लीग में कुल 4 करोड़ का इनामी पूल है, जिसमें 2 करोड़ विजेता को और एक करोड़ उपविजेता को मिलेंगे। इसके बाद 50 लाख तीसरी टीम और 50 लाख मैच में खिलाड़ियों के लिए इनामी राशि होगी।"

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications